हरिद्वार, 2 अक्तूबर। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने आगरा के दयालबाग स्थित राधास्वामी सत्संग सभा की संपत्ति पर भू माफिया और बिल्डर लॉबी के साथ मिलकर कुछ अधिकारियों द्वारा नाजायज कब्जा करने की कोशिशों पर गहरा रोष प्रकट करते हुए सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि पूरे देश में धार्मिक संपत्तियों पर अवैध रूप से कब्जा करने का चलन बढ़ता जा रहा है। हाल ही में आगरा के दयालबाग स्थित राधा स्वामी सत्संग सभा की संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। जिसमें कुछ अधिकारियों ने भूमाफिया व बिल्डर लाॅबी के साथ मिलकर संस्था की धार्मिक संपत्ति पर कब्जे करने का प्रयास किया। विरोध करने पर संस्था के अनुयायियों जिनमें महिलाएं, बुजुर्ग व बच्चे भी शामिल थे, को लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा गया। धार्मिक संपत्तियों पर कब्जे की ऐसी घटनाओं को अखाड़ा परिषद कतई सहन नहीं करेगी। राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग आगरा के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सकारात्मक पहल की सराहना करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री का आगरा जिला प्रशासन को फटकार लगाना साबित करता है कि आगरा जिला प्रशासन के कुछ लोग भू माफिया और बिल्डर लाॅबी के साथ मिलीभगत कर इस काम को अंजाम दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हाल ही में समाचार पत्रों में इस आशय की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी कि भूमाफिया ने रजिस्ट्री कार्यालय में सरकारी दस्तावेजों में बड़े पैमाने पर हेरफेर कर राजस्व रिकॉर्ड को नष्ट कर दिया है। पिछले दिनों में ऐसा ही मामला देहरादून में भी पकड़ में आया था। दोनों घटनाएं साबित करती हैं कि राजस्व रिकॉर्ड से संबंधित सरकारी कर्मचारी सरकार और शासन को अपने निजी स्वार्थ को पूरा करने के लिए धोखा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक संपत्तियों को कब्जाने के लिए देश में कई संतों की हत्या भी हो चुकी है। इसलिए केंद्र व राज्य सरकारों को दयालबाग आगरा स्थित राधा स्वामी सत्संग सभा के मामले को गंभीरता से लेते हुए भूमाफिया व उनका सहयोग कर रहे अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही धार्मिक संपत्तियों को अवैध कब्जों से बचाने के लिए सख्त कानून बनाना चाहिए। जिसमें मठ, मंदिरों की संपत्ति को कब्जाने के मामलों में सख्त सजा का प्रावधान होना चाहिए। इसके लिए अखाड़ा परिषद प्रस्ताव पारित कर केंद्र व राज्य सरकारों को भेजेगी। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने यह भी कहा कि यदि सरकार ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद पूरे देश के संतों को एकजुट कर देशव्यापी आंदोलन करने को मजबूर होगी। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि राधा स्वामी सत्संग सभा के मामले में जल्द ही अखाड़ा परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर मामले की विस्तृत जांच और दोषी अधिकारियों, भू माफियाओं व बिल्डर लाॅबी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करेगा। उन्होंने राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग आगरा को संपत्ति के संरक्षण और बचाव की लड़ाई में अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *