हरिद्वार-25 दिसंबर 2023 को शिवालिक नगर के तिकोना पार्क में साई कुटुम्ब द्वारा 16 वें साई उत्सव का आयोजन बडी ही धूमधाम से किया गया । सर्व प्रथम साई भक्तों द्वारा साई प्रतिमा को स्नान करा कर पालकी में विराजमान किया गया । प्रातः 10:30 बजे भव्य साई पालकी यात्रा साई उत्सव स्थल तिकोना पार्क से प्रारंभ हो कर शिवालिक नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए साय 3:00 बजे वापस तिकोना पार्क पहुंची । साई पालकी का शुभारंभ साई भक्तों ने नारियल फोड़ कर किया । साई पालकी में साई भक्त बैंड बाजे, ढोल नगाड़ों की धुन पर झूमते नाचते साई नाम के नारे लगाते हुए चलते रहे । स्थान स्थान पर साई भक्तों द्वारा साई पालकी का पुष्प वर्षा कर व साई पालकी की आरती कर स्वागत किया गया । इस अवसर पर पालकी में चल रहे भक्तों को मार्गों में फल, मिस्ठान, मेवे आदि वितरित किए गए । साई पालकी में विशेष आकर्षण हरियाणा से आई बीन पार्टी रही जिसमे भजनों व देश भक्ति गीतों की धून पर साई भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया । साई कुटुम्ब अध्यक्ष पूनम कपिल द्वारा बताया गया कि दोपहर बाद 5 बजे से साई संध्या आयोजित की गई । जिसमे यमुनानगर से पहुंचे गुणगानकर्ता श्री राधा दास बसंत द्वारा रसीले व मधुर भजनों द्वारा साई का गुणगान किया । साई भक्त देर रात तक साई भजनों की धून पर झूमते रहे । इस अवसर पर साई कुटुम्ब द्वारा शिवालिक नगर सामुदायिक केंद्र की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष उमेश शर्मा, उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, सचिव भारत भूषण, कोषाध्यक्ष शर्त चंद्र, सदस्य नेपाल गुप्ता, सर्वेश चौहान (रानी), रविंद्र चौहान, ओमप्रकाश, जय ओम गुप्ता को शॉल उढ़ा कर सम्मानित किया गया । साई गुल्लक के माध्यम से सरहानीय योगदान हेतु रामधाम निवासी सुनीता चौहान को शॉल उढ़ा कर सम्मानित किया गया । लक्की ड्रा निकाले गए । जिसमें प्रथम स्थान हेतु रानीपुर विधायक मा. आदेश चौहान द्वारा ड्रा निकाला गया जिसमे विजेता पूनम काकरान जी के परिवार के 4 सदस्यों को निशुल्क शिरडी यात्रा का पुरुस्कार भेंट किया गया । दूसरे स्थान के लिए शिवालिक नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा द्वारा ड्रा निकाला गया जिसमें विजेता को साई का सुन्दर चित्र भेंट किया गया । तीसरे स्थान के लिए समाजसेवी अंजू चौहान द्वारा ड्रा निकाला गया जिसमें विजेता को साई का स्वरूप भेंट किया गया ।
साई कुटुम्ब सचिव नितिन जयसिंह द्वारा बताया गया कि साई उत्सव में पधारे अतिथियों का साई कुटुम्ब सदस्यों द्वारा पटका पहना कर व नववर्ष का कलेंडर भेंट कर स्वागत किया गया । साई आरती पश्चात साई भक्तों हेतु भंडारे का आयोजन भी साई कुटुम्ब द्वारा किया गया । जिसमे भक्तों ने एक साथ बैठ कर प्रसाद ग्रहण किया । साई उत्सव में उद्योगपति साई भक्त राजीव बंसल, समाजसेवी ड्रॉक्टर विशाल गर्ग, विश्वाश सक्सेना, साई दर्शन मंदिर ज्वालापुर से योगेश सहगल,तीरथ भाटिया, आशीष मित्तल, रुड़की से परिवार सहित राम आर्य, राज मल्होत्रा, आशीष जैन, पूर्व सभासद अशोक मेहता, पंकज चौहान, हरिओम चौहान, अजय मालिक, कांग्रेस नेता एम . डी. शर्मा, अशोक उपाध्याय, कमल रोहेला, सहित हरिद्वार व हरिद्वार के आसपास के साई भक्तों सहित शिवालिक नगर के निवासी ने उपस्थित हो साई आर्शीवाद प्राप्त किया । साई उत्सव के आयोजन को सफल बनाने में साई कुटुम्ब के सेवादारों ओमप्रकाश, सुरेश कुमार, भानु, सीमा सैनी, कविता धीमान, पूजा रानी, मोना जयसिंह, अमर सिंह, राकेश शर्मा, विनोद कुमार, शिवा, पंकज शर्मा, सुमित कश्यप, शिखा, रवि वर्मा, प्रीति वर्मा, रिया, कविता जैन, रीना, आशुतोष, हरीश आदि का अमूल्य योगदान रहा। हर्षित कपिल, मिली कपिल, वेभावी, आदर्श, चरणजीत सिंह (मन्नी), आनंद जीत सिंह (हन्नी), अरनव, अनुभव, आर्यन, आशुतोष, कपिल गोड, कृष्ण आदि का सरहानीय योगदान रहा ।