हरिद्वार –
शिवालिक नगर के तिकोना पार्क में 15वें साई उत्सव का आयोजन साई कुटुम्ब द्वारा बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया ।
साई कुटुम्ब अध्यक्ष पूनम कपिल द्वारा बताया गया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 15वीं बार साई उत्सव में साई भक्तों द्वारा प्रातः 9 बजे साई स्नान कराया गया । आरती पश्चात तिकोना पार्क से भव्य साई पालकी यात्रा प्रारंभ की गई ।
![](https://kksnews.com/wp-content/uploads/2022/12/6-11-225x300.jpg)
![](https://kksnews.com/wp-content/uploads/2022/12/8-7-225x300.jpg)
साई कुटुम्ब अध्यक्ष पूनम कपिल ने आगे बताया कि दोपहर बाद साय 4 बजे से विशाल साई संध्या का आयोजन किया गया । साई संध्या का शुभारंभ दिल्ली से आए साई भक्त सुनील नागपाल, व रुड़की, हरिद्वार के साई भक्तों द्वारा 5 जोत जला कर किया गया । संध्या में सर्वप्रथम गणपति वंदना व साई के ग्यारह वचन किए गए । सोनीपत हरियाणा के गायक गौरव शहजादा द्वारा भक्त को साई के मधुर मधुर भजन सुना कर झूमने पर मजबूर कर दिया गया । देर रात्रि तक साई भक्त साई मस्ती में झूमते रहे ।
साई संध्या में साई भक्तों के लिए कूपन द्वारा “लक्की ड्रा” रक्खा गया था । जिसमे विधायक श्री आदेश चौहान द्वारा प्रथम पर्ची बंपर ड्रा की निकाली गई जिसमे खंडूजा परिवार के 2 सदस्यों को साई कुटुंब द्वारा निशुल्क शिरडी यात्रा कराई जाएगी । शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा व श्रीमती शर्मा द्वारा दूसरी पर्ची निकाली गई जिसमे सेक्टर 3 भेल निवासी पूजा शर्मा की साई की प्रतिमा भेट की गई । कांग्रेस प्रदेश महामंत्री श्री महेश प्रताप राणा द्वारा तीसरी पर्ची निकाली गई जिसमे साई भक्त विनीत कुमार को साई की ही प्रतिमा भेंट की गई । पंडाल में उपस्थित साई भक्तों द्वारा लक्की ड्रा विजेता साई भक्तों को जोरदार तालियां बजा कर बधाई दी ।
गुल्लक द्वारा सरहनीय योगदान हेतु श्रीमती सुनीता चौहान को समाजसेवी श्रीमती अंजू चौहान द्वारा साई प्रतिमा भेंट की ।
साई कुटुम्ब के सेवादारों द्वारा साई उत्सव में पधारे साई भक्तों का पटका पहना कर स्वागत किया गया । साथ ही नववर्ष कलेंडर व प्रसाद भेंट किया गया ।
![](https://kksnews.com/wp-content/uploads/2022/12/7-10-300x140.jpg)
साई उत्सव में विधायक श्री आदेश चौहान, पालिका अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी डा.विशाल गर्ग, कांग्रेस नेता महेश प्रताप राणा, कमल रोहेला, समाजसेवी विश्वाश सक्सेना, व्यापार मंडल अध्यक्ष विभास सिन्हा, साई भक्त विकास गर्ग, ऋषिकेश , रुड़की, देहरादून, दिल्ली के साई भक्तों सहित हरिद्वार के भक्त भारी संख्या में उपस्थित रह कर साई आर्शीवाद ग्रहण किया। संध्या के अंत में आरती पश्चात भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।
साई उत्सव को सफल बनाने में ओम प्रकाश सिंह, सुरेश कुमार, नितिन जयसिंह, अमर सिंह, राकेश शर्मा, अमित मेहता, विनोद कुमार, आशुतोष, रवि वर्मा,सुमित कश्यप,पंकज शर्मा,मोहित, भानु शर्मा, शिवा, कविता धीमान,सीमा सैनी, मोना, रीना, रिया, बबली, अर्चना, अरुणा,प्रीति, माधवी, मनिका, पूजा , निधि, शिखा, कविता जैन,रेखा, रामदेव सहित काफी संख्या में साई भक्तों का सरहानिय योगदान रहा ।