प्रयागराज, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकुंभ मेले की दिव्यता और भव्यता को सुशोभित करते हुए निरंजनी अखाड़े की पेशवाई 4 जनवरी कों छावनी में प्रवेश करेगी। उन्होंने कहा कि अखाड़े पेशवाई में अपनी इस परंपरा में धनबल , जन बल, तन बल के साथ हाथी, घोड़े, उठ,बैंड बाजे और रथो के साथ हजारो नागा सन्यासी, सन्त महापुरुष पेशवाई की शोभा को बढ़ाते हुए छावनी में प्रवेश करेंगे उन्होंने कहा कि निरंजनी अखाड़े की पेशवाई में हेलीकॉप्टर से संत महापुरुषों और श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा भी की जाएगी जो पेशवाई में मुख्य आकर्षण का केंद्र भी रहेगी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ जैसे आयोजन सनातन धर्म संस्कृति विश्व की सबसे महान संस्कृति है। जिसमें सनातन धर्म को मानने वालों के लिए महाकुंभ जैसे आयोजन बड़ा ही पुण्य कमाने का अवसर होता है जो उन्हें बारह वर्षों के बाद मिलता हैं। जिसके चलते आज महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन सनातन धर्म कों विश्व विख्यात बना रहे हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि निरंजनी अखाड़े की पेशवाई बागम्बरी गद्दी से प्रारंभ होकर नगर का भ्रमण करते हुए निरंजनी अखाड़े की छावनी में प्रवेश करेगी
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ के द्वारा महाकुंभ जैसे आयोजन में बड़ी ही सुंदर व्यवस्थाएं की गई हैं जिसमें हर तरह की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया है. उन्होंने कहा कि आज कुंभ मेला क्षेत्र के हर कोने हर मार्ग पर स्वच्छता दिखाई देती हैं। उन्होंने कहा कि गंगा जल में स्नान, आचमन और गंगा जल के दर्शन मात्र से ही व्यक्ति का कल्याण हो जाता है। इसलिए प्रत्येक सनातनी का कर्तव्य है कि गंगा को निर्मल, अविरल और स्वछ रखने के साथ प्रदूषण मुक्त रखने में अपना योगदान दे।इस अवसर पर अखाड़े के सचिव श्री महंत राम रतन गिरी, अर्जी वाले हनुमान गद्दी के महंत महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद गिरी, महंत राधे गिरी, महंत ओमकार गिरी, महंत दिनेश गिरी, महंत राजगीरी, स्वामी सोमेश्वरानंद,स्वामी अनंतानंद,स्वामी ललित नंद गिरी, स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरिसहित कई संत महंत उपस्थित रहे।