हरिद्वार, 10 जुलाई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने बुधवार को दिल्ली स्थित बुराड़ी हिरंकी में श्री केदारनाथ मंदिर का भूमि पूजन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में बाबा केदार के मंदिर निर्माण से सभी शिव भक्तों की मनोकामना पूर्ण होगी। बुराड़ी क्षेत्र का जिक्र हमारे पौराणिक ग्रंथों में मिलता है। इस क्षेत्र का संबध महाभारत काल से भी है। बुराड़ी की पावन धरती में उत्तराखण्ड और सनातन संस्कृति के मूल परिचायक बाबा केदारनाथ का धाम हमारी संस्कृति और आस्था का आधुनिक प्रतीक बनेगा। उन्होंने कहा कि इस मंदिर से शिव भक्तों और सनातन संस्कृति की आस्था को बल मिलेगा। यह मंदिर श्रद्धा को जीवन, मानव को महादेव, समाज को अध्यात्म, और वर्तमान पीढ़ी को प्राचीन संस्कृति से जोड़ने का कार्य करेगा।
स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि श्री केदारनाथ धाम मंदिर के भूमि-पूजन का कार्य बाबा केदारनाथ के आशीर्वाद के बिना संभव नहीं है। यह करोड़ो जन्मों के पुण्यों के उदय का फल है कि यहां भगवान केदारनाथ के भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। स्वामी कैलाशानंद गिरी ने उत्तराखण्ड के सल्ट से विधायक महेश जीना, श्री केदारनाथ धाम दिल्ली ट्रस्ट के फाउंडर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र रौतेला का विशेष आभार व्यक्त किया और आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर गोपाल मणि महाराज, कंचन गिरि महाराज, महामंडलेश्वर राघवेन्द्र भारती महाराज, स्वामी राजेंद्रानंद, स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, विधायक महेश जीना, विधायक डा.प्रमोद नैनवाल, विधायक संदीप झा, सुरेंद्र रौतेला, जय नारायण अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
फोटो नं.1-दीप प्रज्वलित कर भूमि पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *