हरिद्वार, 1 अगस्त। श्री दक्षिण काली मंदिर प्रांगण में लोक कल्याण के लिए निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज की विशेष शिव आराधना निरंतर जारी है। आराधना के दौरान स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज द्वारा प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के पुष्पों से शिवलिंग का विशेष श्रृंगार कर गंगाजल, पंचामृत व अन्य द्रव्यों से भगवान शिव का निर्बाध अभिषेक किया जाता है। श्रद्धालु भक्तों को शिव आराधना का महत्व बताते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि सावन में सच्चे मन से की गई भगवान शिव की आराधना से साधक का जीवन बदल जाता है और चरित्र उत्तम बनता है। जिससे भक्त के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि शिवकृपा से श्रद्धालु को सुख समृद्धि व वैभव की प्राप्ति होती है। पूरे सावन हरिद्वार में निवास करने वाले देवों के देव महादेव भगवान शिव की महिमा अपरंपार है। उनकी कृपा का पात्र जो व्यक्ति बन जाता है। उसका जीवन स्वयं ही उन्नति की ओर अग्रसर हो जाता है। महादेव शिव अपने भक्तों के सभी कष्ट दूर कर उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। स्वामी कैलाशानंद गिरी के शिष्य स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि गुरूदेव की साधना की पूर्णाहूति श्रावण पूर्णिमा 19 अगस्त को होगी। जिसमें अनेक संत महापुरूष व श्रद्धालुजन शामिल होंगे। इस अवसर पर स्वामी कृष्णानंद ब्रह्मचारी, बालमुकुंदानंद ब्रह्मचारी, लालबाबा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।