हरिद्वार समाचार– श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़़े की पेशवाई मंगलवार को शीतलामाता मंदिर दक्ष से होकर निकली, जो देशरक्षक तिराहा होते हुए कनखल थाना तिराहे पर पहुंची। यहां मेलाधिकारी दीपक रावत, जिलाधिकारी सी रविशंकर, आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने पेशवाई का स्वागत किया। उन्होंने श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़़े के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी, अटल पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 राजगुरु श्री स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती जी महाराज, श्री स्वामी दिव्यानंद गिरि जी महाराज आदि संतों का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।
स्वागत करने वालों में अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह आदि मौजूद थे