हरिद्वार- बुधवार को द्वारिका विहार हरिद्वार में गत वर्षो की भाति इस वर्ष भी महिलाओ ने होली मिलन का कार्यकर्म किया जिसकी अध्यक्षता मधु कौशिक ने की और संचालन सरिता गुप्ता ने किया इस मौके पर दीप्ती सिंगल वंदना चौहान सुशीला भारद्वाज रितु चौधरी मनु चौधरी मधु कौशिक सरिता गुप्ता मंजू शर्मा मधु बहुगुणा अंशिका पीहू वंशिका आदि महिलाओं ने कार्यक्रम ने बढ़ चढ़कर भाग लिया