हरिद्वार समाचार-कुंभ मेले के प्रशासनिक अधिकारियों ने भूपतवाला स्थित हरीधाम सनातन सेवा आश्रम ट्रस्ट पहुंचकर आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज से भेंटवार्ता कर कुंभ मेले पर चर्चा की। चर्चा के दौरान आचार्य स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जो 12 वर्ष के लंबे समय अंतराल के बाद आयोजित होता है। देश विदेश से करोड़ों श्रद्धालु भक्त पतित पावनी मां गंगा में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करते हैं। कुंभ मेले की व्यवस्थाएं ऐतिहासिक रूप से होनी चाहिए जो विश्व पटल पर भारत की एक अनोखी छटा को बिखेर सकें। स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा कि मेला प्रशासन और संतों के समन्वय से कुंभ मेला दिव्य भव्य एवं सुरक्षित रूप से संपन्न होगा। स्वामी सत्यानंद गिरी महाराज ने कहा कि विश्व धरोहर कुंभ मेला भारत की एकता और अखंडता को दर्शाता है। कुंभ मेले के आयोजन से पूरा विश्व भारत की संस्कृति एवं सनातन धर्म से प्रभावित होता है। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु नागा सन्यासियों एवं तपस्वी संतो से आशीर्वाद प्रदान कर अभिभूत होते हैं। स्पेशल ब्रांच सीओ सुनीता वर्मा ने कहा कि कुंभ मेला संत महापुरुषों के आशीर्वाद से निर्विघ्न संपन्न होगा। महापुरुषों के तपोबल से पूरे विश्व में भारत का एक अलग स्थान है। इस दौरान कुंभ मेला सीओ प्रकाश देवली, बैरागी कैंप सेक्टर की इंचार्ज भावना कैंथोला, स्वामी नत्थी नंद गिरी, आचार्य मनीष जोशी, स्वामी मोनू गिरी, आचार्य राजेश कृष्ण, स्वामी किशोर गिरी, स्वामी सुरेश पुरी, अशोक गोस्वामी, नंदकिशोर शर्मा आदि सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।