हरिद्वार समाचार– मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का 20 मार्च को हरिद्वार भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसमें वह कई कार्यों व योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए गुरुवार को मेलाधिकारी दीपक रावत ने चंडीद्वीप नीलधारा स्थित मीडिया सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। नोडल अधिकारी मीडिया कुंभ मेला मनोज कुमार श्रीवास्तव ने मेलाधिकारी को बताया कि मीडिया सेंटर में कांफ्रेंस हाल, स्टूडियो, पीसीआर, वीआईपी लांज, रिसेप्शन आदि व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी हैं। मेलाधिकारी ने मीडिया सेंटर में अत्याधुनिक साउंड सिस्टम के प्रबंध करने और अग्निरोधी सुरक्षा और बिजली सुरक्षा का प्रमाणपत्र भी संबंधित विभाग व एजेंसी से लेना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह, सेक्टर मजिस्ट्रेट मनीष कुमार सिंह, प्रत्युष सिंह, गौरव पांडेय, कौस्तुभ मिश्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।