हरिद्वार समाचार– निरंजनी अखाड़े के स्वामी आनंद गिरी महाराज ने कहा कि गंगा सेना कुंभ मेले में बीस देशों के राजदूतों को कुंभ दर्शन कराने में निर्णायक निभाएगी। गंगा सेना के अध्यक्ष स्वामी आनंद गिरी महाराज ने कहा कि बीस देशों के राजदूतों को कुंभ दर्शन का न्यौता दिया गया है। जिसे सभी ने स्वीकार किया है। उन्होंने कहा यह पहली बार होगा कि गंगा सेना अपने नेतृत्व में लगभग 20 देशों के राजदूतों को कुंभ दर्शन कराएगी। जिसमें सभी देशों की लोकल भाषा में कुंभ का विवरण, कुंभ की महत्वता और कुंभ का इतिहास समझाने का मौका स्वामी आनंद गिरी जी मिलेगा। स्वामी आनंद गिरी के नेतृत्व में लगभग 20 से अधिक देशों के राजदूत हरिद्वार कुंभ में डुबकी लगाएंगे, हवन करेंगे तथा परिवार के साथ विशेष पूजा में भाग लेंगे। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का आशीर्वाद लेंगे एवं अखाड़ों की परंपरा को करीब से जानेंगे। यह पहली बार होगा कि इतने सारे देशों के राजदूत बहुत बारीकी से कुंभ में अखाड़ों के महत्व को समझ कर अपने अपने देशों में अपनी अपनी भाषा में इसे प्रकाशित करेंगे। बहुत जल्दी राज्य सरकार के साथ मिलकर इन सभी राजदूतों के आने का समय और दिन सुनिश्चित किया जाएगा। दिल्ली में होटल संग्रीला में हुई राजदूतों के साथ बैठक में स्वामी आनंद गिरी महाराज ने सभी को निमंत्रण दिया। जिसमें सभी ने सपरिवार कुंभ में शामिल होने की इच्छा जाहिर की।