हरिद्वार

उत्तराखंड क्रांति दल की संगठनात्मक जिले हरिद्वार व रूड़की की संयुक्त
बैठक होटल संगम हैरिटेज कनखल में हुई जिसमें निकाय चुनाव 2024 के सम्बंध
में विस्तार से चर्चा हुई जिसमें संगठनात्मक जिले हरिद्वार व रूड़की की
जिला कार्यकरिणी का विस्तार करने के साथ ही महानगर हरिद्वार व रूड़की के
प्रभारी व सहप्रभारी भी बनाये गये।

उत्तराखंड क्रांति दल आगामी निकाय चुनाव 2024 में दमखम के साथ भाग लेगा
जनपद हरिद्वार के निकायों पर हर पद पर अपने उम्मीदवार खडे करेगा जिसकी
व्यूह रचना आरम्भ करदी है।उत्तराखंड क्रांति दल के संगठनात्मक जिले हरिद्वार की जिला कार्यकरिणी
में जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार उपाध्याय बनाया गया, जिला
महामंत्री सुरेन्द्र सिंह रावत व एड्वोकेट अनिरूद्ध तावनी को बनाया गया
साथ ही जिला महामंत्री तरुण जोशी को हरिद्वार जिला कार्यालय प्रभारी का
अतिरिक्त भार दिया गया है। जिला मंत्री रजत शर्मा, जिला प्रचार मंत्री
हेमंत बिष्ट, जिला संगठन मंत्री सुधीर रावत एवं जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति
व जनजाती राजकुमार को बनाया गया है।

उत्तराखंड क्रांति दल के संगठनात्मक जिले रूड़की की जिला कार्यकरिणी में
जिला कार्यकारी अध्यक्ष राव सलीम खांन, जिला उपाध्यक्ष हैदर अली जिला
प्रवक्ता इंजिनियर यतेन्द्र सैनी एवं महानगर रूड़की का नगराध्यक्ष राकेश
चौहान को बनाया गया।निकाय चुनाव 2024 हेतु हरिद्वार महानगर व रूड़की की प्रभारी सरिता पुरोहित
ने हरिद्वार महानगर का प्रभारी प्रदीप कुमार उपाध्याय, सहप्रभारी तरूण
जोशी को एवं रूड़की महानगर का प्रभारी संजीव बाल्मिकि, सहप्रभारी यतेन्द्र
सैनी को बनाया है।

उत्तराखंड क्रांति दल की संगठनात्मक जिले हरिद्वार व रूड़की की संयुक्त
बैठक में जिलाध्यक्ष बलसिंह सैनी, सर्वोच्च सलाहाकार समिति सदस्य
रवीन्द्र वशिष्ठ, सरिता पुरोहित, केंद्रीय उपाध्यक्ष चौधरी बृजवीर सिंह,
केन्द्रीय संगठन मंत्री डाँ राजवीर सिंह पुंडीर, केन्द्रीय पदाधिकारी
संजीव भट्ट, अनिल डोभाल, विपिन रावत, सी पी जोशी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष
जसवंत सिंह बिष्ट, प्रदीप कुमार उपाध्याय, जिला महामंत्री सुरेन्द्र सिंह
रावत, तरूण जोशी, जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति राजकुमार रूड़की से वरिष्ठ
कार्यकर्ता सूरज वर्मा, व राव सलीम खांन ने अपने विचार रखे व समस्त
उपस्थित कार्यकर्ताओं ने निकाय चुनाव 2024 में उत्तराखंड क्रांति दल का
उच्चकोटि का प्रदर्शन करने का संकल्प किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *