हरिद्वार समाचार – डाॅ0 धन सिंह रावत, मा0 मंत्री, सहकारिता, प्रोटोकाॅल, आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास, उच्च शिक्षा तथा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में मेला नियंत्रण भवन(सीसीआर) के सभागार में जनपद हरिद्वार की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एस0के0 झा ने मा0 मंत्री जी को हरिद्वार जनपद के चिकित्सालयों में उपलब्ध सुविधाओं-एम्बुलेंस, मानव संसाधनों की स्थिति, उपकरणों की स्थिति आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में मा0 मंत्री जी को बताया कि वैक्सीनेशन के लिये हमने प्राथमिकतायें निर्धारित की हैं तथा अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने के लिये हम प्रेरित कर रहे हैं तथा शत-प्रतिशत वैक्सीन लगाने के लिये हमने ईनाम देने की योजना भी प्रारम्भ की है। मा0 मंत्री जी ने इसकी सराहना की।
डाॅ0 धन सिंह रावत, मा0 मंत्री, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा ने अधिकारियों से तीसरी लहर की तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी ली तो अधिकारियों ने बताया कि तीसरी लहर की तैयारियों के लिये हमने एक चेकलिस्ट तैयार की है, उसी के अनुसार हमारी पूरी तैयारी चल रही है।
जिलाधिकारी ने मा0 मंत्री जी को बताया कि हमने जनपद में कुपोषित तथा अतिकुपोषित बच्चों के पोषण के लिये एक अभियान की शुरूआत की है, जिसके तहत बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाई जायेगी।
बैठक में कोविड-19 की वर्तमान की स्थिति, काण्ट्रेक्ट ट्रेसिंग, सैम्पिलिंग, टेस्टिंग आदि के सम्बन्ध में भी विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में मा0 मंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अस्पतालों में साफ-सफाई समेत सभी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि जनता को कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिये।
पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में मा0 मंत्री जी ने कहा कि हमने 31 दिसम्बर, 2021 तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य रखा है। इसके अतिरिक्त हरिद्वार में स्थापित होने वाले मेडिकल काॅलेज का भूमि पूजन जल्द से जल्द कराया जायेगा।
मेला नियंत्रण भवन(सी0सी0आर0) पहुंचने पर डाॅ0 धन सिंह रावत, मा0 मंत्रीजी का पुष्पगुच्छ भंेंटकर एवं शाॅल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया।
समीक्षा बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चैहान, महामंत्री श्री विकास तिवारी, श्री आदेश सैनी, हल्द्वानी के मेयर डाॅ0 जोगेन्द्र रौतेला, ए0सी0एम0ओ0 डाॅ0 एच0डी0 शाक्य, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, विभिन्न चिकित्सालयों के डाॅक्टरों सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।