हरीद्वार

उत्तराखण्ड क्रांति दल के संगठनात्मक जिले हरिद्वार एवं रूडकी के
पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उत्तराखण्ड क्रांति दल का स्थापना दिवस
मनाया एवं स्व. श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि पर हरिद्वार जिला कार्यालय
ऋषिकुल हरिद्वार में श्रधांजली अर्पित की ।

उत्तराखण्ड क्रांति दल के स्थापना दिवस पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने शपथ
ली कि उक्रांद उत्तराखण्ड के 13 जिलों में जन-जन तक अपनी विचार धारा
पहुंचायेगा कि उत्तराखण्ड राज्य प्राप्ति आंदोलन की क्या अवधारणा रही कि
उत्तराखण्ड राज्य क्यों प्राप्त किया था ।

स्थापना दिवस के मौके पर उक्रांद ने सरकार से मांग करी है कि हरिद्वार
जनपद को आपदा क्षेत्र घोषित किया जाये व पीडितों को आपदा राहत कोष से
राहत दी जाये साथ ही बिजली के बिलों व कृषि क्रेडिट कार्ड के बिलों व
अन्य कर्जों को माफ किया जाए ।

इस मौके पर उक्रांद ने सरकार से यह भी मांग करी है कि सिड्कुल की
कम्पनियों में हर स्तर पर योग्यतानुसार उत्तराखण्ड के युवाओं को ठेकेदारी
प्रथा की जगह सीधे कम्पनी स्तर से 70% रोजगार दिया जाये जैसा कि शासनादेश
भी है । यह देखने में आ रहा है कि सिड्कुल की कम्पनियों ने उत्तराखण्ड
के युवाओं को केवल 10% रोजगार दिया हुआ है ।

उक्रांद ने सरकार से यह भी मांग करी है कि आवास विकास या प्राधिकरणों की
आवासीय कालोनियों में आवासीय प्लाटों व भवनों में जो व्यवसायिक माल व
बढे-बढे शोरूम खडे हो रहे हैं पर अविलम्ब रोक लगाकर प्रशासनिक कार्यवाही
की जाये ।

उत्तराखण्ड क्रांति दल के स्थापना दिवस मनाने व स्व. श्रीदेव सुमन की
पुण्य तिथि पर श्रधांजली अर्पित करने वालों में चौ0 बृजवीर सिंह, रवींद्र
वशिष्ठ, सरिता पुरोहित, हरिद्वार जिलाध्यक्ष बलसिंह सैनी, रूड्की
जिलाध्यक्ष चौ0 घनश्याम सिंह, डा0 राजवीर सिंह, जसवंत सिंह बिष्ट, प्रदीप
उपाध्याय, डा0 संजय उपाध्याय, लोकेश उपाध्याय, सुरेन्द्र उपाध्याय,
सुरेन्द्र सिंह रावत, तरूण जोशी व आकाश बर्त्वाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *