हरिद्वार समाचार– आज राज्य स्वराज पार्टी की एक बैठक झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में संम्पन्न हुई जिसमे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ओर 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई।
आज पार्टी कार्यकम में 50 से ज्यादा लोगों ने राज्य स्वराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
केंद्रीय उपाध्यक्ष राजीव देशवाल ने कहा की स्वराज जनसंपर्क यात्रा आज हरिद्वार जिले के झबरेड़ा विधानसभा में पहुँची जहाँ लोगों से बातचीत में पाया कि विधायक द्वारा समस्याओं को लेकर कोई जनहित का कार्य नही किया है जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो इसलिए जनता में भारी रोष व्याप्त है
देशवाल ने कहा कि झबरेड़ा विधानसभा में मूलभूत सुविधाओं की बहुत कमी है वहाँ पर सड़क,निकासी,स्वस्थ ओर शिक्षा व्यवस्था बिल्कुल खस्ताहाल में है जिस ओर ध्यान देने की बहुत आवश्यकता है
केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने कहा कि हरिद्वार के सांसद तो केवल वोट के लिए ही आते हैं जनता से इनको कोई सरोकार नहीं ओर पिछले 20 वर्षों में धरातल पर कुछ कार्य नही हुआ है।
जिलाध्यक्ष विकास गोस्वामी ने कहा कि जिले कि जनता अगर राज्य स्वराज पार्टी को मौका देती हैं तो हम जिले की सभी 11 विधानसभा क्षेत्र को सुख सुविधा सम्पन आदर्श विधानसभा बनायेगे।
सभा में उपस्थिति सदस्य:
जिला अध्यक्ष विकास गोस्वामी जिला उपाध्यक्ष गौरव पवार, महामंत्री सरदार सुबा सिंह, संगठन मंत्री सुरेश कुमार , प्रचार मंत्री सोनू गिरी , नीरज धीमान, रविंद्र चौधरी, ओम प्रकाश,बलवंत सिंह,अमर सिंह, पलटूराम , सुमित कुमार,मोहर सिंह,राम पाल दास,नाथी राम,ऋषि पाल, अतुल जैन,अर्जुन सिंह,श्याम सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।