हरिद्वार समाचार-उत्तराखंड क्रांति दल आगामी हरिद्वार में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत
चुनाव 2021 में अवश्य भाग लेगा और विधांसभा चुनाव 2022 में समस्त
विधांसभा सीटों अपने प्रत्याशी उतारेगा।
2022 में जनता ने उत्तराखंड क्रांति दल की सरकार बनायी और हरिद्वार में
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में उक्रांद समर्थित प्रत्याशियों को विजय
दिलाई तो यह निश्चित है कि :
– उत्तराखण्ड में बिजली की कीमत ऐसी होगी कि ऐसा लगेगा कि जैसे बिजली 500
यूनिट से ज्यादा मुफ्त है।
– उत्तराखण्ड मे स्थापित उध्योगों में 80 प्रतिशत उत्तराखण्डी बेरोज़गारों
को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार मिलेगा।
– समुचित चिकित्सा सुविधा 3 से 5 किलोमीटर के दायरे में होगी जिसकी
जिम्मेदारी सरकार की होगी।
– शिक्षा का अधिकार योजना के तहद शिक्षा की व्यवस्था सरकार की जिम्मेदारी होगी।
– छात्रों को अपने विद्धालय तक जाने के लिये बस का किराया नहीं देना होगा।
– राज्यीय सरकारी नौकरियों में केवल उत्तराखण्डी को ही नौकरी दी जायेगी
जिससे लगभग हर परिवार के कम से कम एक सदस्य को राज्य सरकार के विभागों
एवं उपक्रमों में नौकरी मिल जायेगी।
– पर्यटन व ट्रान्सपोर्ट उधमियों को अपने व्यापार को विकसित करने के लिये
अनेक सुविधाएं सरकार देगी।
– उत्तराखण्ड के विकास के मुख्य पहिये को चलाने के लिये होने वाले व्यय
को कम करने के लिये प्रदेश मे पेट्रोल व डीज़ल की कीमतों को अन्य राज्यों
की तुलना में कम रख वायेगी।
– उत्तराखण्ड में सुनियोजित विकास योजनाओं को पटरी पर रखने के लिये
योजनाओं का नियोजन स्थानीय आवश्यक्ताओं और परिस्थितियों के अनुरूप होगा।
– कृषि पैदावार का मूल्य सरकार किसान के साथ सहकारी प्रणाली के अनुसार तय
करेगी ताकि किसान को उसकी पैदावार का समुचित मूल्य मिले यह तभी होगा जब
फसल का मूल्यांकन खलिहान में पहुंचने पर किया जाये। साथ ही सरकार हर
सम्भव सुविधाएं मुहय्या भी करायेगी।
– हर उत्तराखण्डी का जल-जंगल-जमीन पर उसके अपने प्रयोग हेतु हक होगा।
– जिन भी उत्तराखण्डी परिसम्पत्तियों पर उत्तर प्रदेश ने अपने कब्जे में
कर रखा है उन्हे वापिस लिया जायेगा।
उत्तराखंड क्रांति दल अध्यक्ष ने कहा कि यह तो केवल ट्रेलर मात्र है
जिसमें हमने बहुत कुछ साफ किया है कि उक्रांद ने राज्य आंदोलन इन्ही कुछ
कारणों की वजह से अलग राजनैतिक पहचान व विकास, रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा
व इस मध्य हिमालय के पिछडे हुए क्षेत्र को संवारने के लिये किया था। 1996
जनवरी में उत्तराखंड क्रांति दल के साथ तत्कालीन सरकार ने केंद्र्शासित
उत्तराखण्ड प्रदेश बनाने का वादा किया था
प्रेस वार्ता में उत्तराखंड क्रांति दल अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी के साथ
उक्रांद संरक्षक मंडल सदस्य डा. नारयण सिंह जंतवाल, केन्द्रीय सर्वोच्च
सलाहाकर समिति सद्स्य रवींद्र वशिष्ठ, केंद्रीय उपाध्यक्ष सरिता पुरोहित
व चौधरी बृजवीर सिंह, जिलाध्यक्ष बल सिह सैनी, केंद्रीय कार्यकारिणी
सदस्य डा. राजवीर सिंह पुण्डीर, जिला उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, प्रदीप
उपाध्याय, जिला महामंत्री विजय भारद्वाज, शह्ज़ाद अली, तरूण जोशी,
प्रताप चौधरी, कोषाध्यक्ष व कार्यालय प्रभारी रजत शर्मा, जिला संगठन
मंत्री श्रीमति प्रियंका शर्मा, डा. ज्ञानवीर सिंह एड्वोकेट, राजपाल।