हरिद्वार-श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 4 फरवरी 2024 को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों में पंजीकृत शेष मोतियाबिंद ऑपरेशन करने वाले बुजुर्ग मरीजों के आज जिला अस्पताल में 6 बुजुर्गों के निःशुल्क आई ऑपरेशन कराए ।
हरिद्वार श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पिछले कई वर्षों से लगातार निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं पिछले कैंप में लगभग 250 मरीजों को की आंखों का चेकअप किया गया था, जिनमें से आज शेष बचे 6 वृद्धो की आंखों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन डॉ सोनी सर्जन जिला अस्पताल के सहयोग से आज पूर्ण हुआ। इस अवसर पर श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी गणों ने सीएमओ सर को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई दी। श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट के सेक्रेटरी सुशील चौधरी ने बताया कि ट्रस्ट जल्द ही 3 मार्च को चंडीगढ़ पुल के नीचे गरीब लोगों के बीच निःशुल्क स्वास्थ्य एवं आई कैंप लगाने जा रहा है। श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री रामेश्वर गॉड जी ने बताया कि लगातार इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर ट्रस्ट गरीबों की सेवा करता रहेगा। इन ऑपरेशनों में सहयोग करने वाले ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ पूनम गुप्ता,डॉ अंजलि सिंह, राम जी ऑप्टिकल्स, सुशील चौधरी, सोनी पालीवाल, रुचि, भूपेंद्र प्रधान आदि ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।