हरिद्वार -आज दिनांक 30.01.2023 को होम्योपैथी एवं आयुर्वेद का एक संयुक्त कैम्प गाँव एथल बुजुर्ग ब्लाक लकसर हरिद्वार मे लगाया गया। जिसमें AHWC Hirnakhedi से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ पूनम सिंह, AHWC Biharinagar से डॉ धनेनदर् वशिष्ट एवं laksar से डॉ नावेद ने रोगियों के परीक्षण उपरांत निःशुल्क दवा वितरण किया। उपरोक्त कैम्प में pharmacist सुभाष भारती, pharmacist अजय तिवारी , मो. फरीद, अहसान अली एवं सुरेश चंद का अतुलनीय योगदान रहा।
लाभार्थियों की संख्या 277
Blood sugar की जांच 100