दिनांक 17 नवम्बर,2023
हरिद्वार: मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनीष दत्त ने अवगत कराया है कि समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर ’’बुखार से मृत्यु’’ की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी हरिद्वार श्री धीराज सिंह गर्व्याल के निर्देश व मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार के मार्गदर्शन में डा० पंकज जैन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार के नेतृत्व में दिनांक 15.11.2023 को टीम का गठन किया गया। टीम में डा० अनिल वर्मा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी लक्सर, डा० निशात अंजुम माइक्रोबायोलोजिस्ट, डा० विनय चिकित्सा अधिकारी आर0बी0एस0के0. श्री गुरनाम सिंह जिला मलेरिया अधिकारी हरिद्वार, श्री अंकित अग्रवाल डाटा मैनेजर आई०डी०एस०पी०. कु० अंकिता लैब टैक्नेशियन शामिल थे।
टीम द्वारा ब्लाक बहादराबाद के ग्राम अलीपुर, बहादरपुर जट्ट व नसीरपुर कला का भ्रमण किया गया। इन सभी क्षेत्रों में विगत माहों में मृत व्यक्तियों का डेथ आडिट किया गया। मृतकों में एक महिला की मृत्यु मधुमेह के कारण, एक की पूर्व में लगी सिर में गंभीर चोट के कारण व एक की क्रोनिक रीनल डिजीज के कारण हुयी है। चार व्यक्तियों की मृत्यु का कारण अभिलेखों के अभाव में अस्पस्ट है। एक महिला की मृत्यु देहरादून के जौलीग्रान्ट चिकित्सालय डिलीवरी के उपरान्त हुयी, लेकिन नवजात शिशु स्वस्थ है। अलीपुर निवासी जिसके द्वारा स्वयं अपना उपचार किया गया। स्थिति गंभीर होने पर उन्हे भूमानन्द चिकित्सालय से हायर सेन्टर रैफर किया गया। हायर सेन्टर ले जाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गयी। इनमें डेंगू बुखार के लक्षण पाये गये व डेंगू धनात्मक पाया गया। टीम द्वारा मृतकों के घर-घर जाकर लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी व डेंगू आदि रोगों से बचाव हेतु जागरूक किया गया। जनजागरण कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों/ग्राम प्रधानों को भी सहयोग लिया जा रहा है।
ग्राम बहादरपुर जट्ट में विगत एक सप्ताह में तीन कैम्प लगाये गये, जिसमें 140 व्यक्तियों को उपचार दिया गया व 73 सैम्पल लिये गये, जिसमें केवल 01 व्यक्ति डेंगू धनात्मक पाये गया। ग्राम नसीरपुर कला में दो कैम्प लगाये गय,े जिसमें 63 व्यक्तियों को उपचार दिया गया, 21 सैम्पल लिये गये जिसमें कोई भी व्यक्ति डेगू धनात्मक नहीं पाया गया। इन ग्रामों के ग्राम प्रधानों ने अवगत कराया है कि वर्तमान में स्थिति सामान्य है। इन ग्रामों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कीटनाशकों का छिडकाव/फागिंग का कार्य किया गया। इन ग्रामों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। बुखार के रोगियों की लगातार सैम्पलिंग की जा रही है। आशाओं, ए०एन०एम० को बुखार से प्रभावित घरों की लगातार निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया है तथा भविष्य में भी आवश्यकतानुसार कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
ग्राम गुज्जर बस्ती पथरी में एम्स ऋषिकेश की मेडिकल टीम द्वारा वन हैल्थ कैम्प का आयोजन किया गया था, जिसमें 40 व्यक्तियों के ब्लड सैम्पल लिये गये थे, जिसकी जांच रिपोर्ट में 18 व्यक्तियों में लैप्टोस्पारोसिस व 9 व्यक्तियों में बू्रसेला के एन्टीबाडीज पाये गये, जो कि पूर्व के संक्रमण को दर्शाता है। इन सभी रोगियों की स्थिति सामान्य है। अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादराबाद के नेतृत्व में टीम द्वारा बुखार के 19 व्यक्तियों के ब्लड सैम्पल लिये गये हैं, जिनकी एलाइजा जांच करायी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम गुज्जर पथरी की लगातार निगरानी की जा रही है। टीम द्वारा ग्राम निवासियों को स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी व इन रोगों से बचने हेतु उपायों के बारे में बताया गया व इन बीमारियों के लक्षण पाये जाने पर सार्वजनिक चिकित्सालयों में उपचार प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।