हरिद्वार, 26 दिसम्बर– निरंजनी अखाड़े के महामण्डलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने सभी से कोरोना के प्रति सजगता बरतने की अपील करते हुए कहा है कि जिस प्रकार चीन में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। उसे देखते हुए सभी को सतर्कता बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को कोरोना से बचाने के लिए सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है। ऐसे में आम लोगों का भी दायित्व है कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए सरकार का सहयोग करें और दूसरों को भी सजगता बरतने के लिए प्रेरित करें। नियमों का पालन व सजगता ही कोरोना का सबसे बेहतर बचाव है। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रशंसा करते हुए स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने कहा कि राज्य मादक पदार्थो से मुक्त करने जैसे अभियान प्रशंसनीय हैं। इसके तिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं। लगातार मादक पदार्थो की रोकथाम को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा अभियान चलाए जा रहे हैं। युवा पीढ़ी के नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। युवा पीढ़ी नशे से मुक्त होगी तो राज्य प्रगति की और अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि एसएसपी अजय सिंह एवं उनकी पुलिस टीम लगातार नशे की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती चली आ रही है। एसएसपी स्वयं जिले को नशा मुक्त बनाने के अभियान में बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशे के दुष्परिणामों से लोगों को जागरूक रैलियों से सचेत करना जनहित में हैं। बड़े पैमाने पर हरिद्वार में नशे के खिलाफ अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है। संत समाज भी लगातार युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराता रहता है। जागरूकता से ही राज्य को नशा मुक्त किया जा सकता है। संत समाज को भी आगे आकर अपने उत्तरदायित्व को निभाना होगा। युवा पीढ़ी को बचाने के लिए संगठित प्रयास जरूरी हैं। उन्होंने अतिक्रमण हटाने में प्रशासन का सहयोग करने पर लोगोें को बधाई भी दी।