हरिद्वार—श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट आज अपनी वर्षगांठ पर *दिनांक 11. 12. 2023* को *प्रातः* 10:00 बजे *जिला एवं सत्र न्यायालय रोशनाबाद हरिद्वार के जिला बार रूम* में *स्वास्थ्य कैंप* का आयोजन आधुनिक मशीनों से टेस्टिंग द्वारा किया गया। जिसमें जाने-माने *हृदय रोग* विशेषज्ञ *डा. एन.के. सिंह*, *डॉ अभय अग्रवाल*(सुपर स्पेशलिस्ट मेडिसिन) व *नेत्र जांच* विशेषज्ञ *श्री अजय सिंह* मरीजों की जांच की
*राकेश शर्मा* ने *मधुमक्खी थेरेपी* से मरीज का इलाज करा, अनूप सिंह द्वारा ई सी जी किया गया सुशील चौधरी द्वारा बीपी जांच की गई नीतू वर्मा द्वारा शुगर टेस्ट किया गया।
इस अवसर पर जिला जज माननीय सिकन्द कुमार त्यागी ने कहा कि ट्रस्ट जिस प्रकार से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रही है यह बहुत ही सराहनीय है मैं यहां के एवं प्रदेश की सभी स्थानीय एवं अधिवक्ता साथियों से निवेदन करूंगा कि वह समय-समय पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें जिससे कि न्याय प्रणाली में आपका कार्य सराहनीय रहे
इस अवसर पर श्री यादव अवध बिहारी चेरी टेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ पूनम गुप्ता ने बताया कि हमारे ट्रस्ट 2 वर्ष से लगातार दुर्गम ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब लोगों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरुक कर रही है एवं पिछले माह ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में लगभग 3 हजार बच्चों की आंखों का निशुल्क शिविर लगाकर चेक किया एवं जिन बच्चों की आंखें कमजोर पाई गई उन बच्चों को निशुल्क चश्मा वितरित किया एवं जिन बच्चों की आंखें खराब थी उन बच्चों के ट्रस्ट द्वारा निशुल्क ऑपरेशन कराए गए हमारे ट्रस्ट का कार्य स्वास्थ्य शिविर लगाना ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य के प्रत्ति लोगों को जागरूक करना भी है जो लगातार कर रहा है इसी श्रृंखला में आज हरिद्वार कलेक्ट मैं स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें सैकड़ो वकीलों ने अपना चेकअप कराया इस अवसर पर बार एसोसिएशन एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्व बंधु वाली, सचिव अनुराग चौधरी, बिपिन चंद्र द्विवेदी, लोकेश कुमार दक्ष, रजत जैन एडवोकेट आय व्यय निरीक्षक द्वारा कैंप में विशेष सहयोग किया गया।
कैंप आपको सफल बनाने में डॉ पूनम गुप्ता, पंडित रामेश्वर गौड़, डॉक्टर उपेंद्र दास शर्मा, डॉ भीम दत्त सेमवाल, सुशील चौधरी, चैतन्य वशिष्ठ, रितिका रस्तोगी, दिव्यांशी चौधरी, नेहा,पवन कुमार, प्रदीप वर्मा, मुकेश वासनिय आदि उपस्थित रहे।