हरिद्वार समाचार– जिलाधिकारी  सी0 रविशंकर के निर्देशों का पालन करते हुए डेगू के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत डे आॅफिसर श्री आर0आर0 थपलियाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी, हरिद्वार द्वारा डेंगू के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई के सम्बन्ध में सभी को सक्रिय करते हुये लगातार समन्वय स्थापित किया गया।

अभियान से जुड़े लोगों को डेंगू के लार्वा के स्रोत और डेंगू के लार्वा को नष्ट करने तथा आवश्यक रसायन एवं कीट नाशक के बारे में जानकारी दी गयी। श्री थपलियाल के नेतृत्व में जनपद हरिद्वार के सभी समस्त आवासीय क्षेत्रों, कबाड़ की दुकानों, धर्मशालाओं, होटलों, कार्यालयों तथा इन स्थानों पर रखे गये फ्रिज, कूलर, गमलों, ट्यूब-टायर, अन्य अनावश्यक वस्तुओं आदि में विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुये, खासकर डेंगू पाॅजिटिव पाये गये व्यक्तियों के निवास स्थलों में, जनपद के समस्त नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के सहयोग से सक्रिय रूप से जन-जागरूकता सहित छिड़काव का अभियान चलाया गया और कई स्थानों पर लार्वा नष्ट किया गया, जिसमें निर्वा   चन कार्यालय, हरिद्वार के समस्त कार्मिकों की विशेष भूमिका रही


वृहद कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों में छिड़काव, लार्वा नष्ट करना तथा प्रचार प्रसार का कार्य किया गया। जिन-जिन स्थानों पर छिड़काव तथा लार्वा नष्ट करने की सघन कार्रवाई की गयी, उनमें से प्रमुख हैं-पुल्ड आवास काॅलोनी, रोशनाबाद, कलेक्ट्रेट काॅलोनी, वार्ड नम्बर-19-20 रूड़की नगर निगम, कार्यालय जिला पंचायत, हरिद्वार, पुलिस चैकी कार्यालय, हरिद्वार, वार्ड नम्बर-23 रामननगर दयानन्द नगरी, नगरपालिका लक्सर, हरिजन बस्ती, ज्वालापुरआदि स्थलों में जनजागरण व लार्वा नष्ट करने व कीटनाशक छिड़काव का कार्य किया गया


यहां यह उल्लेखनीय है कि नगर निगम रूड़की के 19 (शिवपुरम) एवं 20 (चावमंडी) वार्डों में से कुल 58 (आवास, डेरी, मन्दिर, सैलून, दुकान, मेडिकल स्टोर, स्कूल) आदि का निरीक्षण किया गया, जिसमें निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार का डेंगू का लार्वा नहीं पाया गया।
 डेंगू का लार्वा पनपने की सम्भावित जगहों पर कीटनाशक छिड़काव तथा जन-जागरूकता अभियान चलाकर सभी ने मिशन के रूप में जिलाधिकारी के आदेशों का पालन किया, ताकि जनपद को डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से मुक्त किया जा सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *