देहरादून समाचार- जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनपदवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने जनपदवासियों से कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी निर्देशों का पालन करने तथा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करने तथा सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करने की अपेक्षा की है।
जिलाधिकारी ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 99 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 27273 हो गयी है, जिनमें कुल 24559 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 1460 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 3648 सैम्पल भेजे गये।
आज जनपद के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए सैम्पल कलैक्शन केन्द्रों पर कुल 1365 सैम्पल लिए गए, जिनमें आशारोड़ी चैक पोस्ट पर 3 व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई। इनमें आशारोड़ी चैक पोस्ट 1154 एन्टीजन, कुल्हाल चैक पोस्ट पर 25 एन्टीजन, जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट 152 एन्टीजन टेस्ट, आइएसबीटी पर 24 एंटीजन तथा रेलेवे स्टेशन पर 10 एन्टीजन, सैम्पल लिए गए। जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 22 व्यक्तियों के चालान किए गए