हरिद्वार, 17 सितम्बर। पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल के तत्वावधान में संचालित पैथोलॉजी लैब में अत्याधुनिक रक्त जाँच मशीन- Mindray BC 760 Automated Heamatology Analyser का लोकार्पण आचार्य बालकृष्ण जी महाराज, केन्द्रीय विश्वविद्यालय नई दिल्ली के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी तथा बैंगलोर से प्रो. शिवानी जी ने किया।
इस अवसर पर आचार्य जी ने कहा कि हमारे उद्देश्यों में रोगी हित सर्वोपरि है। हम निरंतर यही प्रयास करते रहते हैं कि किस प्रकार रोगियों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध करा सकें।
आचार्य जी ने बताया कि Mindray BC 760 Automated Heamatology Analyser एक अत्याधुनिक जाँच मशीन है जिसके माध्यम से Complete Blood Count तथा ESR की सटीक जानकारी बहुत कम समय में उपलब्ध हो सकेगी। यह शरीर के तरल पदार्थों (Fluids) की सटीक और विभेदक गणना करने में सहायक है। इसका लाभ एनिमिया (रक्ताल्पता), ल्यूकेमिया (एक तरह का रक्त कैंसर), थ्रोम्बोसाइटोपेनिया (रक्त में प्लेटलेट्स की संख्या कम होना), थ्रोम्बोसाइटोसिस, पैरासाइटिक डिजीज, रक्त विषाक्ता जनित संक्रामक रोग जैसे- सेप्सिस इत्यादि के रोगियों को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि पतंजलि में जहाँ एक ओर योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, पंचकर्म, षट्कर्म आदि प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों से रोगियों को आरोग्य प्रदान किया जाता है वहीं पतंजलि के पास एनएबीएच मान्यता प्राप्त विश्व का सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हॉस्पिटल, एनएबीएल मान्यता प्राप्त विश्वस्तरीय पैथोलॉजी लैब, आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित दंत चिकित्सा, नेत्र चिकित्सा व ई.एन.टी. चिकित्सा एवं अनुसंधान केन्द्र हैं। साथ ही रेडियोलॉजी में एक्स-रे तथा अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा भी पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल में उपलब्ध है।
इस अवसर पर एम.डी. पैथोलॉजिस्ट डॉ. एस. रेनुका, मनोज कुमार सिंह, मनीष लखेड़ा, दिनेश पाली, संजय कुमार, केतन तथा सोमदेव इत्यादि उपस्थित रहे।