हरिद्वार समाचार- शिवालिक नगर कलस्टर “एस” के मकान न0 एस-467 के सामने पार्क के
बाहर स्थापित सरकारी पेयजल हेतु सार्वजनिक हैंड पम्प पर कब्जा कर
सम्बर्सम मोटर द्वारा निजीतौर पर अवैधानिक उपयोग एवं पार्क पर कब्जा करके
सब्जी उत्पाद्न करने से मुक्ति के सम्बन्ध में शिवालिक नगर कलस्टर “एस”
निवासियों ने ह्स्ताक्ष्र्र युक्त एक हस्त लिखित प्रार्थनापत्र दिनांक
28-05-2021 को श्री मान अधिशासी अभियंता  पेयजल निगम निर्माण शाखा
हरिद्वार की सेवा में प्रस्तुत किया था जिस पर अभीतक पेयजल निगम निर्माण
विभाग द्वारा कोई भी अभीष्ट कार्यवाही नहीं करी गयी है जिस कारण सम्बंधित
लाभार्थियों को परेशानी उठानी पड रही है।

 शिवालिक नगर कलस्टर “एस” के निवासियों ने 24 जुलाई 2021 को पुन:
ह्स्ताक्ष्र्र युक्त स्मरणपत्र श्री मान अधिशासी अभियंता, पेयजल निगम
निर्माण शाखा हरिद्वार को दिया तथा स्मरणपत्र की प्रतिलिपि श्री मान
जिलाधिकारी हरिद्वार एवं अधिशासी अधिकारी नगरपालिका शिवालिकनगर को इस आशय
से प्रेषित करी है ताकी वे मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कब्जा
ह्टाने हेतु जनहित में आवश्यक कार्यवाही हो सके।

शिवालिक नगर “एस” कलस्टरवासियों का कहना है कि मकान न0 एस-467 के सामने
पार्क के बाहर 10 वर्ष पूर्व पेयजल हेतु सार्वजनिक सरकारी हैंड पम्प
स्थापित किया गया था जिसका उपयोग निवासीगण कर रहे थे। इस सरकारी हैंड
पम्प का हेंडल मशीन हटा कर मकान न0 एस-467 के मकान मालिक श्री दयानंद
पांडे ने निजी उपयोग हेतु सम्बर्सम मोटर को हैंड पम्प के अंदर डालकर
उपयोग हेतू कब्जा कर लिया है जिस कारण निवासीगण इस सार्वजनिक सरकारी हैंड
पम्प का उपयोग करनें से वंचित हो गये हैं।

कलस्टरवासियों का यह भी कहना है कि एतराज करने पर कब्जाकर्ता कहता है कि
सार्वजनिक सरकारी हैंड पम्प मेरे निवास के सामने स्थापित है इसलिये मै
जैसे चाहूं उपयोग करूंगा। कब्जाकर्ता ने पार्क में सब्जी इत्यादी की खेती
भी कर रखी है अर्थात पार्क पर भी कब्जा कर रखा है जिसका उपयोग उद्धयान के
रूप में ही होना चहिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *