हरिद्वार -भारत सरकार आयुष मंत्रालय की योजना के अंतर्गत एवं निदेशक होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं उत्तराखंड डॉ0 जे0 एल0 फिरमाल जी के निर्देशानुसार एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डाॅ विकास ठाकुर जी के आदेशानुसार आज दिनांक 18-01-2023 को आर0सी0एच0 विंग संयुक्त चिकित्सालय रूड़की में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में डॉ0 दिव्या सिंह( वरिष्ठ चिकित्साधिकारी रा0हो0चि0 ब्रह्मपुर)एवं डा0 नीलम (चिकित्सा धिकारी) द्वारा सभी लोगो को होम्योपैथिक उपचार के बारे में जागरूक किया गया व किशोर अवस्था में होने वाली बीमारीयों के बारे में अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में फार्मासिस्ट श्री विवेक द्वारा निःशुल्क होम्योपैथिक दवाई वितरीत की गयी एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के सभी कर्मचारियों का भी विशेष योगदान रहा।