हरिद्वार -.निदेशक होम्योपैथी डॉ0 जे०एल०फिरमाल एवं जि0 हो0 चिकित्साधिकारी, हरिद्वार डा0 विकास ठाकुर के आदेशानुसार 30.12. 2022 को हलदौर देवता शिवपुरी हरिद्वार मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 183 लाभार्थियों को निशुल्क दवा वितरण की गई व डेगूं संक्रमण से बचाव के तरीके की जानकारी दी गई। इस अभियान में रा0हो0चि0 जगजीतपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 बृजेश कुमार चौबे तथा कक्ष सेवक श्री राम कुमार शर्मा
द्वारा अपना अतुलनीय योगदान दिया गया।