भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश में दिनांक 10 जून 2024 को घोषित अधिसूचना के अनुसार जनपद हरिद्वार में विधानसभा क्षेत्र मंगलौर के विधानसभा उपचुनाव 2024 की अधिसूचना जारी की गई। अधिसूचना में प्रदत निर्देश के क्रम में आज जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस सेक्टर ऑफीसर्स का प्रथम प्रशिक्षण, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए प्रशिक्षण नोडल श्री के एन तिवारी ने बताया की दिनांक 10 जुलाई 2024 को मंगलोर विधानसभा चुनाव में मतदान का कार्य होगा तथा दिनांक 13 जुलाई 2024 को मतगणना का कार्य किया जाएगा। प्रशिक्षण में मुख्य संदर्भदाता डॉ संतोष कुमार चमोला ने बताया की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपादित करने में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है तथा यह एक अति जिम्मेदारी का कार्य है।
सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट का कार्य दो भागों में बांटा हुआ है जिसमें प्रथम चरण में मतदान से पूर्व वल्नरेबल मैपिंग का कार्य किया जाता है,तदुपरांत द्वितीय चरण में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव हेतु वातावरण तैयार कर मतदान का कार्य संपादित कराया जाता है। सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट हेतु वहां की व्यवस्था कर दी गई है तथा वे प्रशिक्षण के अनुसार अपना कार्य करना आरंभ करें। प्रशिक्षण के दौरान प्रो. नरेश चौधरी, ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय हरिद्वार, डॉ ऋषि कुमार शुक्ल, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार व श्री अमित प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे।