हरिद्वार-थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया अभियुक्तः-जनपद में श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार के द्वारा जारी निर्देशो के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार एंव क्षेत्राधिकारी मंगलौर के कुशल प्रयवेषण व थानाध्यक्ष भगवानपुर के नेतृत्व में चलाये जा रहे निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत गोकशी के विरुद्ध अभियान चलाकर गौकशी में सलिप्त अभियुक्त को चिन्हित कर उनकी धरपकड हेतु सम्भावित ठिकानो पर दबिश देकर प्रभावी कानूनी कार्यवाही के निर्देशो के परीणामस्वरुप दिनांक 09.02.2022 को थाना भगवानपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिकरौढा स्थित भूरा बांस स्टोर से लगभग 100 मी0 सिकरौडा की ओर चलकर दाहिने हाथ पर पडने वाले आम के बाग में गौकशी हो रही है फलस्वरुप मुखबिर की सूचना पर ग्राम सिकरौढा में शहजाद को 110 किग्रा गौमांस मय गौकशी उपकरण के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
पूछताछ अभि-
अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि साहब मैने तथा मेरे दो अन्य साथी (प्) मून (मुंतजिर) ैध्व् सुलेमान (पप) सलीम ैध्व् सुलेमान निवासीगण ग्राम सिकरौडा च्ै भगवानपुर हरि0 ने इसी स्थान पर एक बैल (छोटा) काटा था, मौके पर पकडे जाने के डर से ही मैं भाग रहा था कि आप लोगो ने पकड लिया, साहब गलती हो गयी, माफ कर दो।
गिरफ्तार अभि0 का नाम पता-’
1- शहजाद ैध्व् ईशाक त्ध्व् ग्राम सिकरौढा च्ै भगवानपुर हरि0
फरार अभि0गण-’
1- मून (मुंतजिर) ैध्व् सुलेमान निवासी ग्राम सिकरौडा च्ै भगवानपुर हरि0
2- सलीम ैध्व् सुलेमान निवासी ग्राम सिकरौडा च्ै भगवानपुर हरि0
बरामदगी का विवरण-’
1- 110 किलोग्राम गौ मांस
2- एक लकडी का गुटका, दो कुल्हाड़ी, 02 छुरियां, एक कांटा तराजू, 50 ग्राम पैकिंग पालीथीन,04 गोवशीय पशु के खुर, सिर व खाल
पुलिस टीम का विवरणः
उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण स्कवाड हरिद्वार’
1- उ0नि0 शरद सिंह
2- का0 1306 राजेन्द्र
3- का0 119 राकेश
4- का0 1317 योगेश
5- म0का0 652 वर्षा
थाना भगवानपुर पुलिस टीम’
1-उ0नि0 दीपक चैधरी
2-का0 1561राहुल चैहान
———————————————–
थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया अभियुक्तः-दिनांक 08/02/22 को वादी जयदयाल सिंह पुत्र श्री नकली सिंह निवासी ग्राम अत्मलपुर बौगला के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरो द्वारा ग्राम अत्मलपुर बौगला में गुरू द्रोण स्कूल के पीछे खेत में चारों ओर लगी तारबाड़ से लोहे की 6.5 फीट की एंगल चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 111/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया जिसकी सूचना उच्चाधिकारी गणो को दी गई अभियोग के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर महोदय के निकट प्रयवेक्षण में दिनांक 08/02/22 को शीग्र अतिशीग्र उक्त अभियोग का अनावरण करते हुए पुलिस टीम द्वारा तीन अभियुक्त को चोरी किये गये एंगल के गिरफ्तार किया गया ।
नाम पुलिस टीम
1-उ0नि0 अकरम अहमद
2-कानि0 1150 सुनील चैहान
3-कानि0 564 बलवीर सिंह
नाम पता अभियुक्त –
1-टीटू पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम बौगला थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार।
2-सूरज उर्फ छोटू पुत्र राजेश उर्फ काकू निवासी ग्राम बौगला थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार।
3-दीपक उर्फ गुड्डू पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम बौगला थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार ।
बरामदगी-15 अदद लोहे की एंगल
———————————————–

कनखल-दिनांक 08.02.2022 को पत्नी ओमप्रकाश पुत्री स्व0 ईश्वरीय लाल निवासी म0नं0 बी 05 राधा कृष्ण अपार्टमेंट कनखल हरिद्वार ने थाना कनखल पर सूचना दी कि 01-ओमप्रकाश पुत्र स्व0 गोपाल सिंह 02-मंजू देवी पत्नी स्व0 गोपाल 03-सीमा पत्नी स्व0 गोपाल निवासीगण बी 48 कमल विहार कमलपुर संत नगर बौराड़ी दिल्ली द्वारा वादिया के साथ मारपीट, गाली गलौच कर दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए दहेज की मांग की गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना कनखल पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनांक 08.02.2022 को थाना कनखल पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग शिव डेल स्कूल के सामने वाली गली जगजीतपुर कनखल कपिल पुत्र पप्पू निवासी पंचायत घर के सामने जगजीतपुर थाना कनखल जनपद हरिद्वार के कब्जे से 01 आला नकब, माचिस व अधजली मोमबती बरामद होना व अपनी मौजूदगी को छिपाने के सम्बन्ध में आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गयी।
कनखल-दिनांक 08.02.2022 को थाना कनखल पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग शिव डेल स्कूल के सामने वाली गली जगजीतपुर कनखलए कपिल पुत्र पप्पू निवासी पंचायत घर के सामने जगजीतपुर थाना कनखल जनपद हरिद्वारए के कब्जे से 01 आला नकब, माचिस व अधजली मोमबती बरामद होना व अपनी मौजूदगी को छिपाने के सम्बन्ध में आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गयी।
रानीपुर-दिनांक 08.02.2022 को दीपक यादव पुत्र मूसा यादव निवासी शिवलोक काॅलोनी रानीपुर हरिद्वार ने कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग वाहन कार टाटा विस्टा डीएल 5सीजी 2915 का चालक नाम पता अज्ञात कार चालक उपरोक्त द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए वादी के मो0सा0 एचएफ डीलक्स पर टक्कर मारना जिससे वादी को गंभीर चोट पहुॅचना। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रानीपुर पर प्रभावी धाराओ मेँ अभियोग पंजीकृत किया गया।
सिडकुल-दिनांक 08.02.2022 को थाना सिड़कुल पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग महादेवपुरम अशोक कुमार पुत्र सुर्यप्रकाश निवासी ग्राम विश्वा थाना विश्वा जनपद विश्वा उ0प्र0 हाल निवासी महादेवपुरम से थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार के कब्जे से 05 पेटी कुल 240 पव्वे अवैध देशी शराब पिकनिक मार्का देशी शराब बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना सिड़कुल पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
कलियर-दिनांक 08.07.2022 को थाना कलियर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग बेडपुर पैट्रोल पम्प से संजय कुमार प्रभारी अधिकारी एफ0एस0टी0 बी0-1 30 विधानसभा कलियर हरिद्वार, जावेद पुत्र फैय्याज नि0 पीरपुरा मंगलौर हरिद्वार , द्वारा आदर्श आचार संहिता में लोकसेवक द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों का उल्लघन करते हुए 05 लाख रूपयो की नगदी का अनुमतिशुदा वाहन एक्स0यू0वी0 500 कार सं0-यू0के0 17 एफ0 9786 से परिवहन करना। उक्त सम्बन्ध में थाना कलियर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
लक्सर -दिनांक 08.07.2022 को जगदीन पुत्र गफार निवासी ग्राम जैनपुर खुर्द लक्सर हरिद्वार ने कोतवाली लक्सर पर सूचना दी कि 01-उस्मान 02-अहसान पुत्र गण रियाजुल निवासी गण संघीपुर लक्सर हरिद्वार व 03 अन्य नाम पता अज्ञात
द्वारा एक राय होकर लाठी डण्डों व तलवार तमंचो से लैस होकर वादी व वादी के दोस्त की मो0सा0 रोककर जान से मारने की नियत से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध मे कोतवाली लक्सर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनांक 08.02.2022 को कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग एनडीपीएस एक्ट लक्सर ग्राम लादपुर से मौहम्मद उस्मान पुत्र इस्तयाक निवासी ग्राम रायपुर लक्सर हरिद्वार द्वारा मो0सा0 संख्या यूके 08 एवाई 7728 से 8.25 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
3-दिनांक 08.02.2022 को कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग सद्दाम पुत्र खलील निवासी ग्राम रायपुर लक्सर हरिद्वार द्वारा मो0सा0 संख्या यूके 08 एवाई 7728 से 6.50 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
खानपुर-दिनांक 08.02.2022 को राम सिंह पुत्र काशीराम नि0 ग्राम पौडोवाली खानपुर हरिद्वार 1.अमरपाल पुत्र काशीराम कुमार 2.अंकुर पुत्र अमरपाल 3. पुष्पा पत्नी अमरपाल 4.उमेश पुत्र भगवाना 5.राजकुमार पुत्र हरि सिंह 6. संजय पुत्र तेजपाल 7.सोनू पुत्र तेजपाल 8.सुरेश पुत्र चन्द्रपाल नि0गण ग्राम पोडोवाली खानपुर हरिद्वार 9.राहुल पुत्र मलखान नि0गण दरगाहपुर लक्सर हरिद्वार, द्वारा एक राय होकर लाठी डण्डो, सरियो से लैस होकर वादी के घर में घुसकर वादी व वादी के परिजनो के साथ मारपीट, गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देना। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
मंगलौर-दिनांक 08.02.2022 को अतुल कुमार पुत्र गुरूदयाल सिंह निवासी ग्राम लिब्बरहेड़ी मंगलौर हरिद्वार ने कोतवाली मंगलौर पर सूचना दी कि 1. पवन 2. बिजेन्द्र उर्फ नीटू पुत्रगण नेत्रपाल 3. अरविन्द पुत्र बालेश्वर 4. राजवीर उर्फ राजा पुत्र महेन्द्र 5. पोपीन पुत्र रवि निवासीगण लिब्बरहेडी मंगलौर हरिद्वार व अन्य अभि0
द्वारा धारदार हथियारों से लैस होकर वादी के घर में घुसकर वादी के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली मंगलौर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनांक 08.02.2022 को जैन निवासी फ्लैट नं0 701 पाम ग्रीन अपार्टमेन्ट दिल्ली रोड़ मंगलौर हरिद्वार ने कोतवाली मंगलौर पर सूचना दी कि अनुराग गोयल 2. सुभाष वर्मा 3. पीके घोष 4. संदीप गर्ग निवासीगण पाम ग्रीन अपार्टमेन्ट दिल्ली रोड़ मंगलौर हरिद्वार द्वारा वादिया के साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली मंगलौर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
3-दिनांक 08.02.2022 को अंकित पुत्र बिजेन्द्र सिंह सैनी निवासी कमालपुर रोड़ आर्य नगर छुटमलपुर फतेहपुर सहारनपुर उ0प्र0 ने कोतवाली मंगलौर पर सूचना दी कि टैंकर सं0 यूके 17 सीए 1379 का चालक नाम पता अज्ञात द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए वादी के पिता को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल हो गये। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली मंगलौर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
4-दिनांक 08.02.2022 को पुष्पेंद्र कुमार पुत्र स्व0 शीशराम निवासी ग्राम लिब्बरहेड़ी मंगलौर हरिद्वार ने कोतवाली मंगलौर पर सूचना दी कि 1. अतुल पुत्र गुरूदयाल 2. होंक पुत्र आलम सिंह 3. नवीन पुत्र महीपाल 4. शिव कुमार पुत्र मामचंद 5. सुखदेव पुत्र रणवीर सिंह 6. अंकुल पुत्र रणवीर 7. विपिन पुत्र इन्द्रपाल निवासीगण ग्राम लिब्बरहेड़ी मंगलौर हरिद्वार व 04-05 अन्य अज्ञात द्वारा एक राय होकर लाठी डण्डों व धारदार हथियारों से लैस होकर पोपीन पुत्र अशोक कुमार के साथ मारपीट कर गाली गलौच कर मारपीट की गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली मंगलौर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
झबरेडा -दिनांक 08.02.2022 को सन्दीप कुमार अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 उपसंस्थान मखदूमपुर झबरेडा हरिद्वार ने थाना झबरेडा पर सूचना दी कि सुनील पुत्र अतर सिह निवासी लखनौता थाना झबरेडा जनपद हरिद्वारएराम प्रसाद पुत्र नवल सिह निवासी लखनौता थाना झबरेडा जनपद हरिद्वारए अनिल पुत्र लाल सिह निवासी लखनौता थाना झबरेडा जनपद हरिद्वारए रमेश पुत्र हिदरा निवासी लखनौता थाना झबरेडा जनपद हरिद्वारए प्रदीप पुत्र रामकुमार निवासी लखनौता थाना झबरेडा जनपद हरिद्वारए रणबीर पुत्र हरीश चन्द्र निवासी लखनौता थाना झबरेडा जनपद हरिद्वारए पत्नी रेखा पाल निवासी लखनौता थाना झबरेडा जनपद हरिद्वारएद्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना झबरेडा पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
2-दिनांक 08.02.2022 को थाना झबरेडा पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग मानकपुर इकबालपुर रोड से मुकेश कुमार पुत्र स्व0 प्रकाश चन्द्र निवासी ग्राम मौलना थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार के कब्जे से 96 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का बरामद की गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना झबरेडा पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
बुग्गावाला -दिनांक 08.02.2022 को थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग पिन्कू पुत्र बालक नि0 बन्जारेवाला बुग्गावाला हरिद्वार माॅगेराम पुत्र बासी नि0 शहीदवाला ग्रन्ट बुग्गावाला हरिद्वार द्वारा अपनी मौजूदगी छिपाते हुए अपराध कारित करने की फिराक में रहने के सम्बन्ध में आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गयी।
——————————————

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *