हरिद्वार
मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप, लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024, द्वारा आज स्वीप गतिविधियों के कुशल संचालन हेतु स्वीप टीम के समस्त सदस्यों को सम्मानित किया गया। श्री प्रतीक जैन मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि विगत लोकसभा चुनाव में स्वीप टीम द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया। इनके द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से अनेक कार्यक्रम चलाए गए तथा साथ ही साथ विभिन्न जागरूकता गतिविधियां संपादित की गई। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित क्विज प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
प्रथम स्थान प्रियंका पुत्री श्री दयाल सिंह रावत, द्वितीय स्थान हर्ष कुमार पुत्र श्री सत्येंद्र पाल और तृतीय स्थान साहुल गोस्वामी पुत्र श्री श्याम बाबू गोस्वामी ने प्राप्त किया।
इसके अलावा स्वीप आईकॉन श्रीमती वैशाली शर्मा, श्री रमेश भटेजा एवं श्री मनोज कुमार को उनके द्वारा स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत दिए गए सहयोग के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
तदुपरांत स्वीप टीम के सदस्यों श्री सुभाष शाक्य, श्री अमरीश चौहान, श्रीमती लक्ष्मी मंमगाई, श्री गोविंद कुर्ल, डॉ रविंद्र कुमार, श्री जितेंद्र कुमार, डॉ संतोष कुमार चमोला, श्री ललित मोहन जोशी, श्री धर्मवीर सिंह, श्री रवि कुमार, श्री मनोज धीमान, श्री पुष्पक और सुश्री प्राची मंडल को स्वीप गतिविधियों में उनके अमूल्य योगदान हेतु स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर इंडियन व्हीलचेयर प्रीमियर लीग के पांचवें सत्र की विजेता टीम के कप्तान श्री मनोज कुमार, श्री मोहित कुमार, उत्तराखंड दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री गणेश शाह एवं उपाध्यक्ष श्री विजय रमोला आदि को उनकी इस उपलब्धि पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्वीप समन्वयक श्री आशुतोष भंडारी ने बताया कि आगामी विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से व्यापक प्रचार कार्यक्रम संचालित किया जा रहे हैं। मंच संचालन करते हुए डॉ. संतोष कुमार चमोला ने बताया की मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप महोदय एवं जिला शिक्षा अधिकारी/स्वीप समन्वयक महोदय के कुशल निर्देशन में मतदाता जागरूकता से संबंधित विविध गतिविधियों जैसे हाफ मैराथन, दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट मैच, बाइक रैली, बोट रैली, दिव्यांग व्हीलचेयर रैली एवं ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आदि अनेक कार्यक्रम संचालित किए गए। नए एवं प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।