हरिद्वार–
मुख्य चुनाव प्रेक्षक ,जिलाधिकारी हरिद्वार एंव पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा चुनाव ड्यूटी में नियुक्त समस्त सुरक्षा बल एवं प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारियों को किया ब्रीफ- सर्वप्रथम प्रशासन, वन विभाग, सीपीएमएफ, गैर जनपदों, पीएसी, आई0आर0बी0, जीआरपी, बिजिलेन्स, सीबीसीआईडी, एंव अन्य स्थानो से आये समस्त अधिकारी व कर्मचारियों का जनपद में चुनाव ड्यूटी आगमन पर स्वागत करते हुये अपने-अपने अनुभवो से विधान सभा चुनाव को सकुशल सम्पादित करने हेतु निर्देशित/जानकारियो प्रदान करते हुये अवगत कराया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के पारदर्शी, सकुशल एवं शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद हरिद्वार पुलिस एवं प्रशासन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। जिसके क्रम मे आज दिनाँक 12.02.2022 को पुलिस लाईन रोशनाबाद हरिद्वार के सभागार मे श्री-के0आर मीणा, मुख्य चुनाव प्रेक्षक, श्री विनय शंकर पाण्डेय जिलाधिकारी हरिद्वार एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेन्द्र सिंह रावत महोदय द्वारा चुनाव ड्îूटी/व्यवस्थाओं की समीक्षा कर ड्यूटी में नियुक्त समस्त फोर्स एवं प्रशासन के अधिकारी/कर्मगणों को ब्रीफ कर चुनाव ड्यूटी सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। ब्रीफिंग के दौरान जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा सभी को सजग होकर चुनाव ड्यूटी करने के निर्देश देते हुये पोलिंग बूथों पर राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाने के साथ ही बुजुर्ग, नवजात शिशु के साथ आयी महिला मतदाता को वरीयता देते हुये मतदान करवाने के निर्देश दिये गये, इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक एसएसपी महोदय द्वारा अवगत कराया कि सभी को उचित कॉरडिनेशन के साथ ड्यूटी करनी है निष्पक्ष एवं निर्बाध चुनाव हेतु पुलिस-प्रशासन कटिबद्ध है, ईवीएम की सुरक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए, बूथों पर मतदान के दौरान बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों के सम्बन्ध मे विस्तार पूर्वक जानकारी देकर ड्यूटी में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिए गए। सभी को आम मतदाता से मृदु व सभ्य व्यवहार बनाये रखना हेै। चुनाव ड्यूटी में नियुक्त प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी को किसी राजनैतिक गतिविधि से दूर रहने व अनावश्यक किसी भी बाहरी व्यक्ति से संपर्क न रखने की हिदायत दी गई, लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/ कर्मियों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। समस्त मतदान मे नियुक्त अधि0/कर्मचारियो को अवगत कराया कि अगले 48 घण्टे हर दृष्टिकोण से जिला/पुलिस प्रशासन के लिये सर्वाधिक समवेदनशील होगें। सैक्टर पुलिस अधिकारी अपने मजिस्ट्रेटो के साथ ब्रिफिंग के पश्चात् ही सक्रिय हो जायेगी व प्रत्येक सूचना पर मौके पर पहुचेंगे।जिन लोगो की मतदान केन्द्रो, सैक्टरों व जोन मे ड्यूटीया लगी है वह कल सुबह समय से नाश्ता करके अपना बिस्तर साथ लेकर प्रातः 09ः00 बजे शिवडेल स्कूल सेक्टर 01 बीएचईएल पहुचेंगे। आपके ड्यूटी कार्ड पर बस संख्या अंकित है उस बस मे बैठ जायेगे, सैक्टर पुलिस अधिकारी अपने-अपने कर्मचारियों को बस में चैक करेंगे की वह सही बस में बैठे है या नही व जोनल पुलिस अधिकारियों को रिपोर्ट करेंगे।बस में बैठे कर्मचारी अपने पीठासीन अधिकारी को बस में ही रिपोर्ट करेंगे व तय कर लें कि पीठासीन अधिकारी व अन्य कर्मचारी उन्ही मतदान केन्द्रो से सम्बन्धित है। बसों का रूट तय है जिनको बीच-बीच में चैक भी किया जायेगा इसलिये कोई कर्मचारी बस से नही उतरेगा ना ही अपने प्राईवेट वाहनो से मतदान केन्द्र पहुचेगा ना ही अपने आवास/थाना चैकी में उतरेगा। मतदान केन्द्र पर पहुचने पर मतदान केन्द्र व सामाग्री की सुरक्षा पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी है इस भ्रम में ना रहे की हमारी ड्यूटी कल से शुरू होगी इसलिये मतदान केन्द्र से सम्बन्धित कर्मचारियों को मतदान केन्द्र में ही उपस्थित रहना है। अधिकतर स्थानीय पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी है, सभी सैक्टर, जोनल, सुपर जोनल अधिकारी रात्रि में औचक निरीक्षण कर देखे की सभी डियूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मि अपने मतदान केन्द्र मे ही मौजूद हैंे। किसी भी दशा में इबीएम मशीन को अपने से दूर नहीं रखेंगे तथा प्रत्येक दशा में मशीन को सुरक्षित रखना सुनिश्चित करेंगे। दिनंाक 14.02.2022 मतदान के दिन सभी अधिकारी/कर्मचारी समय से तैयार होकर अपनी ड्यूटी प्वांइटो सर्तक रहे। मतदान शुरू होने से पूर्व कम से कम एक बार सभी सैक्टर पुलिस अधिकारी अपने केन्द्रो का भ्रमण कर फाईनल तैयारी देख ले कर्मचारियों को चैक करते हुये पुनः ब्रीफ करें। मतदान केन्द्र से 100 मीटर की दूरी तक कोई प्रचार सामाग्री झण्डे, बैनर आदि निषेध है। अतः अपने- अपने मतदान केन्द्रो के आसपास दिनांक 13.02.2022 को ही भली भांति चैक कर क्लीन स्वीप कर लें।सुरक्षा कर्मी मतदान केन्द्र में मतदाताओं पर गहन नजर रखते हुये मोबाईल फोन निषेध का अनुपालन करवायेगे, इसलिये युवाओं पर विशेष नजर रखी जाये। कोई भी पोलिंग एजेण्ट भी फोन का प्रयोग नही नही करेगे। एक एजेण्ट जो सुबह मतदान केंन्द्र पर आयेगा वही मतदान समाप्ति तक बना रहेगा। पोलिंग एजेण्ट अन्दर बाहर जाकर गडबडी व अफवाह फैलाने का काम कर सकते है उन्हे किसी भी स्थिति में मतदान केन्द्र से बाहर ना जाने दिया जायें। मतदान केन्द्रो पर कर्तव्य रूढ अधिकारी/कर्मचारियों को मोबाइल का सरकारी कार्य हेतु प्रयोग की अनुमति है। वह उस अनुमति को दुरूप्रगयोग ना करे। मतदान केन्दो पर शान्ति व्यवस्था सम्बन्धित कोई भी समस्या आने पर कर्मचारी तत्काल अपने सेक्टर/जोनलॅ पुलिस अधिकारी को देते हुये अपने मोबाईल फोन से अवश्य विडियोग्राफी करेें। जब तक पीठासीन अधिकारी ना कहें कोई सुरक्षा कर्मी मतदान कक्ष में प्रवेश नही करेगे। दिव्यागजनों, अतिवृद्धों, बीमार, चोटिल व्यक्तियों को मतदान में प्राथमिकता दिये जाने के चुनाव आयोग के निर्देश है अतः निसंकोच ऐसे व्यक्तियों को प्राथमिकता दे। सायं 06ः00 बजे तक मतदान चलेगा ठीक 06ः00 बजे गेट बन्द कर लेंगे पीठासीन अधिकारी सभी लाईन में खडे व्यक्तियों को टोकन देगे इसके बाद टोकनधारी ही मतदान करेंगे भले ही प्रक्रिया 07ः00 बजे तक चले। चुनाव ड्यूटी में नियुक्त समस्त फोर्स साफ-सुथरी वर्दी धारण करेंगे तथा बिना किसी के दबाव में आये सतर्कता पूर्वक अपनी-अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे।मतदान केन्द्र के अन्दर किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर ड्यूटी पर नियुक्त कर्मी सम्बन्धित सैक्टर पुलिस अधिकारी/सैक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस कन्ट्रोल रुम को तुरंत अवगत कराएंगे। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर महिला व पुरुष मतदाताओं के लिए अलग-अलग कतारें बनाई जाएं ताकि अनावश्यक भीड़ न हो। समस्त उपस्थित अधिकारियो द्वारा प्रशासन/पुलिसकर्मी, होमगार्डस, सीपीएमएफ, व अन्य शाखाओं से आये पुलिस बल से चुनाव के सर्वोच्च अनुशासन व परस्पर समन्वय/सहयोग व सम्मान बनाये रखते हुये इस चुनाव ड्यूटी को सकुशल सम्पन्न करते हुये शान्तिपूर्ण चुनाव के लिए सभी को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया गया । उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध/नगर/देहात समस्त क्षेत्राधिकारी/समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक एंव अन्य पुलिस एंव प्रशासन के अधिकारी एंव कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
पारदर्शी एवं सुरक्षित विधान सभा चुनाव हेतु पुलिस, अर्धसैनिक बल, वन विभाग,होमगार्डस व पीआरडी का पर्याप्त फोर्स ड्यूटी हेतु नियुक्त किया गया है, पूरे जनपद की 11 विधानसभाओं को 04 सूपर जोन , 33 जोन,161 सैक्टर में विभाजित किया गया है।
विधान सभा समान्य निवार्चन 2022 हेतु नियुक्त पुलिस बलः-
राजपत्रित अधिकारी -21, निरीक्षक-32, उप निरीक्षक-190, वन दरोगा -18, प्लाटून कमाण्ड़र-20, हे0कां0 -179 ,कां0-1290, म0कां0/म0होमगार्ड-367 ,वन रक्षक -27, हो
—————————————————
थाना खानपुर अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के विरुद्ध छापेमारी की कार्रवाई के दौरान 250 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद -श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक लक्सर के पर्यवेक्षण में क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनाँक 11.02.2022 को थाना खानपुर पुलिस द्वारा ग्राम हस्तमौली के जंगलों में बनाई जा रही अवैध कच्ची शराब बनाने वालों की धरपकड़ हेतु छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान अवैध कच्ची शराब बनाने वाले दूरस्थ जंगल होने के कारण मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए जिनके बारे में जानकारी की जा रही है मौके से 250 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई तथा लगभग 2000 लीटर लहान नष्ट किया गया व कच्ची शराब बनाने हेतु उपकरण भट्टी, पतीला, पाइप आदि जप्त किए गए ।
पुलिस टीम-संजीव थपलियाल थानाध्यक्ष खानपुरए ैप् नवीन चैहान चैकी प्रभारी गोवर्धनपुर,
ैप् विकास रावत, कां अजीत ,कां कुलदीप
———————————————
कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण व बरामद की गयी अवैध शराब .आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद हरिद्वार द्वारा चुनाव में आचार चुनाव संहिता के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार के दिशा निर्दंश में दिनांक 11-02-2022 को मुखबिर की सूचना पर रानीपुर पुलिस और सी0आई0यू0 हरिद्वार द्वारा मकान संख्याः 1007 टाईप-2 सैक्टर 3 बी0एच0ई0एल0 से कुल 74 पेटी शराब उत्तराखण्ड मार्का बरामद करने में सफलता प्राप्त की अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदा माल
1- रायल स्टेग- 08 पेटी (बोतल) 3 पेटी (हाफ) 2 पेटी (क्वाटर)
2-आफिसर चावईस – 06 पेटी (बोतल) 21 पेटी (क्वाटर)
3-8 पीएम- 12 पेटी (बोतल)
4-पिकनिक- 22 पेटी (क्वाटर)
पुलिस टीम-
1-श्री हिमेन्द्र सिंह नेगी क्षेत्राधिकारी सदर
2-निरीक्षक कुन्दन सिंह राणा प्रभारी निरीक्षक रानीपुर
3-निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट प्रभारी सी0आई0यू0 हरिद्वार
4-उ0नि0 रणजीत तोमर सी0आई0यू0 हरिद्वार
5-व0उ0नि0 अनिरूद् ब्यास रानीपुर
6-कां0 सोहन राणा रानीपुर
7-कां0 हर्ष जोशी रानीपुर
8-कां0 सचिन अहलावत रानीपुर
9-चालक दलबीर भण्डारी रानीपुर
10-कां0 अजय कुमार सी0आई0यू0 हरिद्वार।
11-कां0 विवेक यादव, सी0आई0यू0 हरिद्वार।
12-कां0 नरेन्द्र सी0आई0यू0 हरिद्वार।
———————————————–
कनखल-दिनांक 11.02.2022 को थाना कनखल पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग ब्रहमबिहार कनखल निशान्त उर्फ विशु पुत्र देव प्रताप शर्मा निवासी ब्रहमबिहार फेस-02 लाटोवाली कनखल जनपद हरिद्वार द्वारा अपने वाहन संख्या यू0के0-ए0ए0-9532 होण्डा कार से 91 पव्वे अंगे्रजी शराब राॅयल स्टेग परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना कनखल पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
बहादराबाद-दिनांक 11.02.2022 को साजिद पुत्र साहिद निवासी शान्तरशाह दौलतपुर जनपद हरिद्वार ने थाना बहादराबाद पर सूचना दी कि रितिक पुत्र तेलुराम निवासी शान्तरशाह दौलतपुर जिला हरिद्वार द्वारा वादी के पुत्र साद व भाई सहजाद के साथ मारपीट करना, गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध मे थाना बहादराबाद पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
कलियर-दिनांक 11.02.2022 को थाना कलियर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग हद्दीपुर मैन रोड के पास अनिल कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी ग्राम झिडियान भगवानपुर हरिद्वार द्वारा 48 पव्वे देशी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना कलियर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
रूडकी-दिनांक 11.02.2022 को शेर पाल अवर अभियंता 33/11 के0वी0 उप संस्थान ब्रहमपुर रूडकी हरिद्वार ने कोतवाली रुड़की पर सूचना दी कि लियाकत पुत्र इमाम बख्स निवासी ग्राम जबरदस्तपुर रूडकी जनपद हरिद्वारए नफीस पुत्र सलीम निवासी ग्राम जबरदस्तपुर रूडकी जनपद हरिद्वारए कुरबान पुत्र लियाकत निवासी ग्राम जबरदस्तपुर रूडकी जनपद हरिद्वारए मीर जहाॅ पत्नी अज्ञात निवासी मुल्ला वाली गली इमली रोड रूडकी जनपद हरिद्वारए द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रुड़की पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
गंगनहर -दिनांक 11.02.2022 को कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग मौहल्ला जमाहिदपुरा से इमरान पुत्र स्व0 मुर्तजा निवासी रामपुर कोत0 गंगनहर जनपद हरिद्वार के कब्जे से 88 पव्वे देशी शराब बरामद किया गया । उक्त सम्बन्ध में कोतवाली गंगनहर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत कियागया।
लक्सर-दिनांक 11.02.2022 को अश्वनी कुमार अवर अभियंता 33/11 केवी लक्सर हरिद्वार हुकुम पुत्र तुंगल सिंह निवासी ग्राम सेठपुर कोत0 लक्सर हरिद्वार, जेनेश्वर पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम सेठपुर कोत0 लक्सर हरिद्वार, पोपिन पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम सेठपुर कोत0 लक्सर हरिद्वार, पोपीन, राहुल, शोभित पुत्रगण आत्माराम निवासी ग्राम सेठपुर कोत0 लक्सर हरिद्वार, चन्द्रपाल पुत्र शोभाराम निवासी ग्राम सेठपुर कोत0 लक्सर हरिद्वार, द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी करना।
2-दिनांक 11.02.2022 को कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग रेलवे फाटक के पास रायसी 1. राहुल कश्यप पुत्र श्याम सिंह 2. अर्जुन कश्यप पुत्र तारा चंद निवासीगण ग्राम शिवपुरी उर्फ सीपरी लक्सर हरिद्वार के कब्जे से 96 पव्वे अवैध देशी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
3-दिनांक 11.02.2022 को कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग आबकारी अधि0 ग्राम केहड़ा से पाल सिंह पुत्र छितर सिंह निवासी केहडा कोत0 लक्सर हरिद्वार के घर से 08 पेटी अवैध देशी शराब पिकनिक मार्का 384 पव्वे देशी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया।उक्त सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
भगवानपुर-दिनांक 11.02.2022 को पंकज कुमार पंजियारा पुत्र बसन्त पंजियारा निवासी मकवा थाना असरगंज जिला मुगेर बिहार ने थाना भगवानपुर पर सूचना दी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी को फोन कर अपना कोरियर आने की बात कहकर एटीएम डिटेल लेकर ओ0पी0डी0 भेजकर वादी के एच0डी0एफ0सी0 बैंक खाते से कुल 02 लाख रूपये धोखाधडी कर निकाल लिये। उक्त सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर प्रभावी धाराओ मेँ अभियोग पंजीकृत किया गया।
———————————————–