हरिद्वार: आदर्श आचार संहिता के तहत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में आबकारी विभाग के टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी, जिसके क्रम में आज दिनांक 5 फरवरी को आबकारी विभाग की टीमों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से कुल 567.84 ली0 अवैध शराब जिसमें कच्ची शराब 430.0 ली0 व देशी शराब 137.84 ली0 जब्त की गयी तथा 9 लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए एक बड़ी सफलता प्राप्त की गयी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व र्निविध्न सम्पादित किये हेतु जनपद में गठित एफ0एस0टी0/एस0एस0टी0 एवं पुलिस टीम को निरन्तर सघन चैकिंग व निगरानी किये जाने के निर्देश दिये गये । एफ0एस0टी0 व एस0एस0टी0 की 66-66 टीमों द्वारा पुलिस बल व अर्द्धसैन्य बलों के सहयोग से अन्तर्राज्यीय व सक्रिय बैरियर पर निरन्तर चैकिंग व सघन निगरानी की जा रही है । पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना अनुसार दिनांक 8 जनवरी से लागू आदर्श आचार संहिता की तिथि दिनांक 8 जनवरी से 4 फरवरी, 2022 तक अवैध शराब, तमन्चा, चाकू, ड्रग्स, अवैध शस्त-अस्त्र आदि के कुल 326 शिकायतें दर्ज की गयी जिसमें से 323 शिकायतों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी है । आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोग 210 के तहत अभी तक 3,30,445 ली0 अवैध शराब तथा 405 ग्राम भांगपत्ती जब्त की गयी, जिसका मूल्य रू0 13,36,937 (लगभग) आंका गया तथा 208 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोग 39 के तहत 358.5 ग्राम स्मैक तथा 3650 ग्राम गांजा व 871 ग्राम चरस बरामद किया गया जिसका मूल्य रू0 37,26,850 (लगभग) आंका गया तथा 44 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोग 74 के तहत अवैध शस्त्र जिसमें 54 चाकू, 1 तलवार, 19 देशी तमचे, 1 पिस्टल व 24 कारतूस जब्त कर 75 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत 142 लोगों के विरूद्ध चालानी रिपोर्ट तथा गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोग 16 के तहत नामजद 58 अभियुक्तों में से 23 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
अभी तक एफ0एस0टी0 टीम द्वारा रू0 22,12,000 व एस0एस0टी0 टीम द्वारा रू0 15,12,890 तथा पुलिस टीम द्वारा रू0 6,45,000 की नगदी जब्त की गयी, इस प्रकार अब तक रू0 43,69,890 की नगदी चैकिंग के दौरान जब्त की गयी है । कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन के तहत पुलिस द्वारा बिना मास्क के 1195 व्यक्ति तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन न करने वाले 17,647 व्यक्तियों के विरूद्ध चालान काटे गये