मंगलौर हरिद्वार
वर्तमान में चार धाम यात्रा चरम पर है यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु विभिन्न चौराहों पर पुलिस जवान व होमगार्ड के जवान नियुक्त किए गए हैं दिनांक 24. 5 .2025 को होमगार्ड 2556 निर्दोष जिनकी ड्यूटी यातायात लाइन रुड़की से मंगलौर नहर पुल पर लगाई गई थी जो की कड़ी धूप और गर्मी में अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दे रहे थे सभी आने जाने वाले गाड़ियां दिए गए संकेत का पालन कर रहे थे की नहर पटरी रुड़की की तरफ से स्कॉर्पियो रंग काला नंबर यूके 17 X 8080 के चालक को दूर से होमगार्ड द्वारा इशारा किया गया परंतु स्कार्पियो सवार बेवजह होमगार्ड जवान निर्दोष के उलझने लगा व गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया।
जिस संबंध में स्कॉर्पियो चालक अमित सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी नारसन खुर्द कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार के विरुद्ध जवान के साथ अभद्र व्यवहार, मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा डालने के संबंध में कोतवाली मंगलौर में अभियोग पंजीकृत किया गया। व अन्य पुलिसगण द्वारा मौके पर जाकर अभियुक्त अमित सिंह उपरोक्त हिरासत में लेते हुए वाहन सीज किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1- अमित सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी नारसन खुर्द कोतवाली मंगलौर
*बरामदगी*
1- स्कॉर्पियो गाड़ी रंग काला नंबर यूके 17X 8080
*पुलिस टीम*
1- उपनिरीक्षक चित्रगुप्त
2- अपर उपनिरीक्षक गजपाल राम
3- हेड कांस्टेबल श्यामबाबू
4- कांस्टेबल मोहन पवार
अन्य यातायात कर्मी