लक्सर हरिद्वार
पुलिस मुख्यालय स्तर पर पुरुस्कार घोषित /वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के सन्दर्भ में विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके परिपेक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद हरिद्वार पुलिस को वांछित/ईनाम अभियुक्तगण की धरपकड़ गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने हेतू सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में कोतवाली लक्सर द्वारा वांछित/ईनामी अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर से अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गयी ।
लक्सर पुलिस टीम क्षेत्र में लागातर सक्रिय रहकर दिनांक 28.03.2025 को लक्सर क्षेत्र से 5000/- रुपये के ईनामी नशा तस्कर को 10.60 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियक्त अपने गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर एन0डी0पी0एस0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
*पंजीकृत अभियोग-*
1- मु0अ0सं0 1063/23 धारा 8/21 N.D.P.S. Act
2- मु0अ0सं0 362/25 धारा 8/21 N.D.P.S. Act
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
वाजिद उर्फ पतली पुत्र ताहिर निवासी ग्राम लादपुर कला थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार
*बरामदगी अभियुक्त-*
10.60 ग्राम अवैध स्मैक
*पुलिस टीम-*
1-SHO राजीव रौथाण – कोतवाली लक्सर
2-व0उ0नि0 मनोज गैरोला-कोतवाली लक्सर.
3-उ0नि0 विपिन कुमार –कोतवाली लक्सर
4.हे0 का पंचम प्रकाश कोतवाली लक्सर 5 .हे 0का रियाज अली कोतवाली लक्सर 6- कानि0 ध्वजवीर सिंह चौहान-कोतवाली लक्सर
7-कानि0 मनोज शर्मा –कोतवाली लक्सर