हरिद्वार
कोतवाली मंगलौर पर एक व्यक्ति द्वारा अजय बाबरा नामक युवक पर अपनी नाबालिक पुत्री का पीछा कर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध मे दिनांक 31-01-25 को मुकदमा अन्तर्गत धारा 137(2),78 बी0एन0एस0 मुकदमा दर्ज कराया गया।
प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने के कारण एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।
तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा लगातार संभावित स्थलों पर छापेमारी करने से दबाव में आए अपहरणकर्ता ने दिनांक 01-02-25 को अपहर्ता के साथ स्वयं थाना आकर अपना जुर्म स्वीकार करते हुये आत्मसमर्पण किया।
आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया व पीडिता का मेडिकल कराया गया। मुकदमें में अन्य धाराओं की बढ़ोतरी की गई।
*विवरण आरोपित-*
अजय बावरा पुत्र अनिल निवासी जैनपुर झंझेडी थाना कोत0 मंगलौर हरिद्वार
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 मनसा ध्यानी
2- म0का0 मधु
3- हो0गा0 चन्द्रपाल