मंगलौर. हरिद्वार
दिनांक -27-05-24
कोतवाली मंगलौर पर मंगलौर निवासी द्वारा स्वयं की नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर भाग ले जाने के संबंध में अंतर्गत धारा 363 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
मुकदमे से संबंधित अपृह्रता की बरामद व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया जिसके फल स्वरुप पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26-5-2024 को आरोपी को धर दबोचा। अपह्ता को बरामद किया गया।
अभियोग में पोक्सो अधि0 व अन्य आईपीसी की सम्बन्धित धाराओ की बढोतरी की गई के नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
*नाम पता आरोपी*
1- अजीत पुत्र समय सिह निवासी गदरजुड्डा कोत0 मंगलौर हरिद्वार।
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 जयवीर सिह रावत
2- कांनि0 1210 सुशील
3- म0हो0गा0 कृष्णा