लक्सर हरिद्वार

दिनांक 11.06.2024 को श्री अंजु कुमार राजस्व उपनिरीक्षक दरगाहपुर क्षेत्र लक्सर हरिद्वार की तहरीर बाबत अभियुक्त रोनिक कुमार पुत्र राजकुमार, राजकुमार, रवि कुमार पुत्र राजकुमार निवासीगण प्रतापपुर लक्सर हरिद्वार द्वारा राजस्व उ0नि0 के साथ गाली गलोच कर सरकारी कार्य में बाधा डालना व दस्तावेज क्षतिग्रस्त कर वादी के गले से सोने की चैन व मोबाइल फोन छीनकर ले जाने के सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर दी गयी जिसके आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के सम्बन्ध में संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा तत्काल घटना में संम्मिलित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के हेतु निर्देशित किया गया एवं टीम गठित की गयी थी।

गठित पुलिस टीम को घटना के दिन से ही घटना में सम्मिलित अभियुक्तगण की धरपकड हेतु लगातार सम्भावित स्थानो निगरानी बनाने व अभियुक्तो की आवाजायी पर लगातार नजर बनाये रखने हेतु सतर्क टीम ने दिनांक 21.07.2024 को कड़ी मश्कत के बाद अभियुक्त रोनिक कुमार को ग्राम रोहालकी थाना भगवानपुर क्षेत्र से दबोचा। आरोपी की निशादेही पर राजस्व उ0नि0 का क्षतिग्रस्त खसरान रजिस्टर को बरामद किया गया ।

*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0स0 540/24 धारा 332/353/392/427/504 भादवि

*पकड़ा गया प्रधान-*
रोनिक पुत्र राजकुमार निवासी प्रतापपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार

*बरामदगी-*
खसरान रजिस्टर

*पुलिस टीम-*
1- प्रभारी निरीक्षक लक्सर राजीव रौथान
2- व0उ0नि0 मनोज गैरोला
3-उ0नि0 कमलकांत रतूड़ी
4-हे0का0 रियाज अली-
5-हे0कानि0 विनोद कुमार
6-हे0का0 पंचम प्रकाश
7-हे0कानि0 मनोज मलिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *