सिडकुल हरिद्वार
दिनांक 13.02.2025 को थाना सिड़कुल पर अविनाश पुत्र हरिराम निवासी रामपुर ग्रांट जनपद खीरी उत्तर प्रदेश हाल निवासी महादेवपुरम फेस -2 थाना सिडकुल द्वारा एक प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि दिनांक 13/02/25 को उसकी मोटरसाइकिल जो घर के बाहर खड़ी थी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है।
शिकायती प्रार्थनापत्र के आधार पर थाना सिड़कुल पर मुकदमा प्रार्थना के 70/ 2025 धारा 303(2)BNS पंजीकृत किया गया।
खुलासे के लिए कसरत कर रही पुलिस टीम ने दिनांक 17/02/2025 को दोराने चेकिंग ABB चौक सिडकुल के पास से 02 संदिग्ध को दबोचकर चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद करने में कामयाबी हासिल की गई। मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2)BNS की बढ़ोतरी कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पकड़े गए आरोपित विकास के खिलाफ थाना सिड़कुल में विभिन्न धाराओं में 07 जबकी आरोपित पुष्पेंद्र पर 04 मुकदमें दर्ज हैं।
*नाम पता आरोपित-*
● विकास पुत्र राम गोविन्द सिंह तोमर निवासी ग्राम मुजफ्फरपुर नन्हेडा थाना नहटोर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल आबिद का मकान तिरुपति कॉलोनी सलेमपुर थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार।
*आपराधिक इतिहास-*
1. मुकदमा अपराध संख्या 128/ 2022 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार।
2. मुकदमा अपराध संख्या 71 /2019 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रानीपुर।
3. मुकदमा अपराध संख्या 323/ 2020 धारा 380 /411 आईपीसी थाना सिडकुल।
4. मुकदमा अपराध संख्या 400/ 2022 धारा 401 आईपीसी थाना सिडकुल।
5. मुकदमा अपराध संख्या 432 /2023 धारा 380 /411 आईपीसी थाना सिडकुल।
6. मुकदमा अपराध संख्या 699 /23 धारा 380 /411 आईपीसी थाना सिडकुल।
7. मुकदमा प्रार्थना के 70/ 2025 धारा 303 (2) /317 (2)/3/,(5)BNS थाना सिडकुल।
● पुष्पेंद्र उर्फ सोनू पुत्र राम सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी उपरोक्त।
*आपराधिक इतिहास-*
1. मुकदमा अपराध संख्या 316 /2024 धारा 380/411आईपीसी थाना सिडकुल।
2. मुकदमा अपराध संख्या 70/ 2025 धारा 303 (2)/317(2)/3(5) BNS थाना सिडकुल।
3. मुकदमा अपराध संख्या 431 /2023 धारा 379/ 411/ 34 आईपीसी थाना सिडकुल ।
4. मुकदमा प्रार्थना संख्या 432 /2023 धारा 379 /411 /34 आईपीसी थाना सिडकुल।
*पुलिस टीम-*
1- एडिशनल उप निरीक्षक सुभाष रावत
2- कांस्टेबल दीपक दानू चौहान
3- कांस्टेबल अनिल कंडारी