हरिद्वार
नववर्ष की शुरुआत के साथ ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा अपने मातहत में एक बार फिर जोश भरते हुए अपराध मुक्त समाज के निर्माण के लिए जोर शोर से जुटने का आह्वाहन किया।
नई ऊर्जा के साथ जुटी जनपद पुलिस ने देहात से लेकर सिटी एरिया तक सिलसिलेवार तरीके से कार्यवाही करते हुए साल के पहले ही दिन संगठित अपराधियों और उनके रहनुमाओं की चूड़ी कसते हुए ताबड़तोड़ तरीके से 50 अभियुक्तों के विरुद्ध अलग-अलग थानों में गैंगस्टर एक्ट के तहत 17 मुकदमें दर्ज किए गए, जो गौकशी, वाहन चोर , नशा तस्करी , लूट, एंव अन्य अपराधों में आदतन संलिप्त है ,इसके साथ ही कोतवाही नगर एंव कोतवाली ज्वालापुर द्वारा 26 लोगो के विरुद्ध गुण्डा के तहत कार्यवाही की गयी।
कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए कड़े निर्देश पर पुलिस टीमें अब गैगस्टर एक्ट के तहत इन संगठित अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने के साथ-साथ आपराधिक कृत्यों से बनाए गए महलों और खरीदी गई महंगी गाड़ियों को भी कब्जे में लेने की तैयारियों में जुटी हुई है।
जनपद के विभिन्न थानों द्वारा आज गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है-
*कोतवाली नगर हरिद्वार*
अपराध (नशा तस्कर)
1-आशीष उर्फ मोन्टू (गैंग लीडर) पुत्र सुरेश चन्द निवासी डवल फाटक मोहनपुर कोतवाली रुडकी हरिद्वार ।
2-विक्कू कुमार उर्फ कालू पुत्र रामनाथ प्रसाद निवासी मोती छापर थाना चनपटिया जिला पश्चिमी चम्पारण वेत्तियाह (बिहार) हाल निवासी हरदेव अपार्टमेन्ट कला थाना रायवाला जनपद देहरादून उत्तराखण्ड
3-प्रमोद उर्फ सोनू पुत्र ओमप्रकाषा निवासी भीमगोडा रोड निकट काली मन्दिर कोतवाली नगर हरिद्वार
*थाना श्यामपुर-*
अपराध- (वाहन चोरी)
1- मुकेश बिष्ट उर्फ रेपर पुत्र राजेन्द्र बिष्ट निवासी ग्राम गैण्डीखाता थाना श्यामपुर हरिद्वार। 2.जायेद पुत्र खलील मलिक निवासी ग्राम इन्द्रानगर गैण्डीखाता थाना श्यामपुर ।
3. दीपक पुत्र रमेश निवासी ग्राम गैण्डीखाता थाना श्यामपुर हरिद्वार।
*थाना कनखल-*
अपराध -(लूटपाट)
1-मोहित(गैंग लीडर) पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम अखाड़ा कला थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार 2-पिंटू पुत्र लक्ष्मी उर्फ़ बालू निवासी चन्द्रपुरी थाना खानपुर जनपद हरिद्वार 3-संजय उर्फ़ कान्हा पुत्र शोक सिंह शिवलोक निवासी मिर्जापुर पूरणपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार
*कोतवाली( ज्वालापुर-)*
(अपराध- वाहन चोरी)
1-अजय पुत्र भीम सिंह निवासी ग्राम गिबाई स्रोत नई बस्ती कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल । (गैंगलीड़र)
2-नईम पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी ग्राम दरियापालपुर उर्फ नोबली थाना नागल सहारनपुर उत्तर प्रदेश ।
3- फैसल पुत्र तनवीर निवासी ग्राम उमरपुर बुढ़ाना मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश।
4- मुनव्वरउर्फ मुन्ना पुत्र रुस्तम निवासी ग्राम सराय निकट इमामबाड़ा सराय ज्वालापुर हरिद्वार।
*कोतवाली रानीपुर-*
(अपराध- जाली नोट)
1- सौरभ पुत्र जसबीर निवासी गांधी कालोनी थाना देवबंद जिला सहारनपुर उ0प्र0(गैंगलीड़र)
2- निखिल कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम शांहजहापुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर उ0प्र0।
3- अनंतबीर पुत्र स्व0 जिले सिह निवासी लोकराड़ थाना बाबूगढ छावनी जिसा हापुड़ उ0प्र।
4- नीरज पुत्र राजेश निवासी गांधी कालोनी देवबंद सहारनपुर उ0प्र0।
5- मोहित पुत्र राजेन्द्र नि0 सरसावा जिला सहारनपुर उ0प्र0 ।
6- विशाल पुत्र राजेश नि0 गांधी कालोनी देवबंद जिला सहारनपुर उ0प्र0।
*थाना सिडकुल-*
(अपराध – नशा तस्कर)
1.शाहिद पुत्र अली शेर निवासी ग्राम रोशनाबाद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार(गैंग लीडर)
2.अमान कुरैशी पुत्र असलम कुरैशी निवासी मोहल्ला कोटरावान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार ।(सदस्य)
*थाना बहादराबाद-*
(अपराध –गौकशी)
1-शहजाद (गैगलीडर) पुत्र नवाब निवासी मरगूबपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार ।
2-नवाब पुत्र इस्माईल निवासी उपरोक्त।
3-ईलियास उर्फ सुक्कड पुत्र रसीद निवासी उपरोक्त ।
4-शाहनवाज उर्फ सोनू पुत्र ईलियास उर्फ सुक्कड निवासी उपरोक्त।
*थाना पिरान कलियर*
(अपराध – नशे का कारोबार)
1-जाकिर पुत्र ताहिर निवासी रईस कालोनी मुकर्बपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार।(गैंगलीड़र)
2-इरशाद पुत्र इसाक निवासी रईस कालोनी मुकर्बपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार।
*कोतवाली रुड़की-*
(अपराध – वाहन चोर)
1-सलमान पुत्र नसीम निवासी मुकर्रबपुर थाना पिरान कलियर हाल निवासी बन्दा रोड़ कोतवाली रूड़की जनपद हरिद्वार ( गैंग लीडर)
2-साकिब पुत्र रईस उर्फ बाबू कसाई निवासी सत्ती मौहल्ला कोतवाली रूड़की।
*कोतवाली गंगनहर-*
(अपराध – वाहन चोरी)
१- आमिर पुत्र नूर हसन निवासी सालियर रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार (गैंगलीड़र) २- मुकीम पुत्र फैय्याज निवासी सालियर रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार ।
३- शादाब पुत्र रिफाकत निवासी माधोपुर रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार ।
*थाना पथरी*
(अपराध –नशा तस्कर)
1-निसार निवासी- कासमपुर थाना पथरी हरिद्वार। (गैंग लीडर)
2-आजम हसन निवासी बोडाहेडी, थाना पथरी हरि० (गैंग सदस्य)
3-अशरफ पुत्र मुनफैत नि० ग्राम बोडाहेडी, थाना पथरी, हरि० (गैंग सदस्य)
4-साहिब पुत्र संग्गां खान नि० ग्राम गुलडिया थाना मीरगंज जिला बरेली उ०प्र० (गैंग सदस्य)
*कोतवाली लक्सर-*
(अपराध-गौकशी/ गौतस्करी)
1-शमीम उर्फ सिम्मा पुत्र इकबाल निवासी जैनपुर खूर्द थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार। (गैंगलीड़र)
2-नौशाद पुत्र इरशाद उर्फ सादा निवासी जैनपुर खूर्द थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार । 3-ताजू पुत्र गफ्फार निवासी निवासी जैनपुर खूर्द थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार ।
*कोतवाली मंगलौर-*
(अपराध- लूट/ चोरी)
1-मेहराज पुत्र कमरुद्दीन निवासी मर्दपाना गढमुक्तेश्वर उ0प्र0(गैंगलीड़र)।
2-रईश पुत्र कमरुद्दीन निवासी उपरोक्त।
3- सादिक पुत्र इन्साफ अली निवासी ग्राम लिब्बरहेडी कोत0 मंगलौर।
4-दानिश पुत्र बीरजीस निवासी खालापार सिविल लाईन मु0नगर।
*थाना झबरेडा*
(अपराध- लूट)
1. जिशान पुत्र वाजिद निवासी नई मण्डी कस्बा व थाना झबरेडा जिला हरिद्वार।
2- कुलदीप सैनी पुत्र सतपाल नि०अम्बेहटी थाना नकुड जिला सहारनपुर।
*थाना भगवानपुर-*
(अपराध-गौतस्करी)
1-असलम उर्फ टांडा पुत्र सुल्तान निवासी ग्राम सिकरोडा जनपद हरिद्वार । (गैंगलीड़र)
2- सन्नवर उर्फ सनोवर पुत्र सुल्तान निवासी ग्राम सिकरोडा जनपद हरिद्वार ।
3- मुन्तजिर पुत्र सुलेमान नि0 सिकरोडा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।
*थाना बुग्गावाला-*
(अपराध- गौकशी)
1.परवेज पुत्र सत्तार उर्फ मोहल्ड निवासी लालवाला मजबजा बन्दरजुड थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार।(गैंगलीड़र)
2.इमरान पुत्र सत्तार उर्फ मोहल्ड निवासी लालवाला मजबजा बन्दरजुड थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार ।