हरिद्वार में भी कुट्टू को लेकर प्रशासन की लापरवाही आई सामने। लक्सर व अन्य ग्रामीणी क्षेत्रों से कुट्टू प्रभावित लोग पहुंच रहे अस्पताल। अबतक 60 से अधिक मरीज सामने आए।उधर देहरादून में प्रशासन ने कुट्टू पीड़ितों के समुचित उपचार के लिए तीन एसडीएम को बनाया प्रभारी। हरिद्वार में प्रशासन ने छापेमारी के लिए अब कमर कसी।