लक्सर. हरीद्वार
दिनांक 10.07.2023 को रायसी क्षेत्र में अवैध खनन किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर लक्सर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते घेराबंदी कर रायसी क्षेत्र से 02 ट्रैक्टर व 3 ट्राली को अवैध खनन में सीज़ कर अवैध खनन की रिपोर्ट सम्बंधित को प्रेषित की जा रही है।
*पुलिस टीम*
01.अमरजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक लक्सर
02. प्रवीण बिष्ट चौकी प्रभारी रायसी
02. कांस्टेबल सुरजीत
03. कांस्टेबल मदन