हरिद्वार
दिनांक 07/12/23 को श्री संजीव सिह श्रम प्रवर्तन अधिकारी रुडकी जनपद हरिद्वार, सुश्री मिनाक्षी भट्ट श्रम प्रवतन अधिकारी हरिद्वार व भगवानपुर पुलिस की सँयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर अभियुक्त बाबू राम प्रजापति पुत्र बिसम्बर प्रजापति, मै० ओम श्री साई भण्डार, जी०टी० रोड, भगवानपुर, रूड़की जिला हरिद्वार व मोहम्मद मुनीव पुत्र अबुल हसन मै० कटपीस दुकान (स्मार्ट कॉम्पलेक्स मार्केट), भगवानपुर, हरिद्वार द्वारा 02 नाबालिकों को अपने अपने दुकानों में काम कराने के संबंध में थाना भगवानपुर पर प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया।
साथ ही बाल श्रमिक 11 वर्षीय बालक निवासी अम्बेडकर कांलोनी देहरादून व 11 वर्षीय बालक निवासी बस्तीवाला जिला दरभंगा बिहार को मुक्त कराया गया।
*नाम पता अभि0गण*
1-बाबू राम प्रजापति पुत्र श्री बिसम्बर प्रजापति, मै० ओम श्री साई भण्डार, जी०टी० रोड, भगवानपुर, रूड़की जिला हरिद्वार
2- मोहम्मद मुनीव पुत्र श्री अबुल हसन मै० कटपीस दुकान (स्मार्ट कॉम्पलेक्स मार्केट), भगवानपुर, हरिद्वार