. बहादराबाद हरिद्वार
दिनांक 04.12.2023 को वादी सार्थक सिंह पुत्र अजय कुमार निवासी सोन बिहार बहादराबाद थाना हरिद्वार द्वारा उनकी बाइक चोरी होने संबंधी मुकदमा दर्ज कराया गया था।
जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा पुरानी पवार हाउस से अभि0 सावेज पुत्र मोहम्मद इरफान निवासी बहादराबाद थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार व शाहनवाज पुत्र राजा खान निवासी बहादराबाद जनपद हरिद्वार को चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1-सावेज पुत्र मोहम्मद इरफान निवासी बहादराबाद
2- शाहनवाज पुत्र राजा खान निवासी बहादराबाद जनपद हरिद्वार
*बरामदगी-*
स्पलेण्डर बाइक
*पुलिस टीम-*
1. अ0उप0नि0 मनोज रमोला
2.का01132 रंजीत
3.का01009मुकेश