हरिद्वार
दिनांक – 08.10.2023

*कप्तान के बनाए चक्रव्यूह को तोड़ नहीं पा रहे नशा कारोबारी*

*हरिद्वार पुलिस के बनाए जाल में लगातार बड़ी मछलियों के फंसने से नशा कारोबारियों में मचा हड़कंप*

*देवभूमि हरिद्वार को ड्रग्स फ्री करने को हरिद्वार पुलिस का नशा तस्करों पर बड़ा प्रहार*

*कप्तान के सख्त निर्देश पर जिलेभर में चल रही है पुलिस छापेमारी का धरातल में दिख रहा असर*

*200 ग्राम स्मैक बरामद, दो दबोचे*

*मार्केट कीमत लगभग 20 लाख*

*समाज में बिगड़ते माहौल को सुधारने के लिए नशा तस्करी पर लगाम आवश्यक है, हम इस दिशा में तेजी से कार्य कर रहे हैं- एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल*

*थाना बहादराबाद*

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के सशक्त नेतृत्व में लगातार विभिन्न स्तर पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस ने अपने प्रयासों में एक और सफलता हासिल करते हुए मोटर साइकिल से स्मैक की तस्करी कर रहे 02 अभियुक्तों को 100-100 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा।

क्षेत्र में मुस्तैदी के साथ सतर्क दृष्टि बनाकर बरामद की गई करीब 20 लाख रुपये बाजार कीमत की 200 ग्राम स्मैक को फूटकर में बेचने के लिए जा रहे दोनों अभियुक्तों को नियमानुसार हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध N.D.P.S. Act के तहत थाना बहादराबाद में मु0अ0सं0- 513/23 दर्ज किया गया। दोनों अभियुक्तों को न्यायलय में पेश किया जा रहा है।

*विवरण अभियुक्त-*
1- फारूख पुत्र खलील निवासी ग्राम जैनपुर खुर्द कोतवाली लक्सर
2- ईखलाक पुत्र शहबाज निवासी उपरोक्त

*बरामदगी-*
1- 200 ग्राम स्मैक बरामद
2- मोटर साइकिल (स्पलैण्डर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *