कनखल हरिद्वार
आज दिनांक 21.09.2023 को एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार थाना कनखल परिसर में कनखल क्षेत्र के समस्त हिस्ट्रीशीटरों / पूर्व मे अवैध शराब तस्करों की परेड ली गयी। सभी को किसी भी अपराध मे संलिप्तता होने पर कडी कानूनी कार्यवाही व थाना क्षेत्र मे जो भी कार्य कर रहे हैं, उसका विवरण थाना कनखल को अवगत कराये जाने व प्रतिमाह अपनी उपस्थिति थाना कनखल पर अंकित कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये व सभी को अवगत कराया गया कि किसी भी अपराध की कोई पुर्नावृति न करे।