गंगनहर. हरीद्वार

दिनांक 03.07.2023 को सौरभ कुमार निवासी 428/10 श्यामनगर कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार द्वारा अपनी बाइक चोरी होने के संबंध में उत्तराखण्ड पुलिस एप्प के माध्यम से शिकायत दर्ज की गई थी।

जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों विवेक पुत्र जिनेश्वर व कुलदीप पुत्र सतीश कुमार को चोरी हुई मोटर साईकिल के साथ मतलबपुर तिराहा गंगनहर से पकड़ा गया।

*नाम पता अभियुक्त*
1-विवेक पुत्र जिनेश्वर निवासी ग्राम बहेडकी सैदाबाद थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार।
2-कुलदीप पुत्र सतीश कुमार निवासी अम्बेडकर नगर सुनहरा रोड गंगनहर कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार।

*बरामदगी*
1- मोटर साईकिल होण्डा

*पुलिस टीम-*

1- उ0नि0 विक्रम सिंह बिष्ट
2- का0 1319 रणवीर
3- का0 553 अजयदत्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *