पथरी हरीद्वार
मारपीट, धमकी एवं जान से मारने के प्रयास के सम्बन्ध में थाना पथरी में दर्ज मु.अ.सं. 156/23 धारा 307/323/506 आईपीसी में वांछित अभियुक्त राशिद पुत्र आशिक उर्फ आसिफ निवासी नसीरपुरकला पथरी के लंबे समय से फरार रहने के चलते पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय से धारा 82 C.R.P.C. के वारंट प्राप्त किये।
प्राप्त कुर्की नोटिस को लेकर पुलिस टीम फरार अभियुक्त के घर पहुंची जहां ढोल-नगाड़े के साथ मुनादी करवा कर धारा 82 C.R.P.C. उद्घोषणा का नोटिस चस्पा किया गया। निर्धारित अवधि के भीतर अभियुक्त द्वारा पुलिस के सामने हाजिर न होने पर जल्द ही कुर्की की कार्यवाही कराई जाएगी।