बुग्गावाला. हरिद्वार
दिनांक 15/05/23 को बंदरजूड बुग्गावाला निवासी गुलफान व इरफान द्वारा खुद के घरों में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने संबंधी मुकदमा थाना बुग्गावाला पर दर्ज कराया था।

जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा 48 घंटे के भीतर ही शत प्रतिशत बरामदगी करते हुए 03 आरोपियों को कुड़कावाला तिराहा से दबोचा गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. राशिद पुत्र नसबू निवासी बन्दरजूड थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार
2. शौकीन पुत्त हुसैन निवासी उपरोक्त बन्दरजूड
3. भूरा पुत्र दिलशाद निवारी उपरोक्त

*बरामदगी-*
1- कान की बाली- 02
2- मोबाइल- 02
3- नगदी ₹10500/-
4- एक गैस सिलेण्डर

*पुलिस टीम-*
1-थानाध्यक्ष बुग्गावाला अनिल चौहान
2- I/C अमानतगढ़ समीप पांडे
3- कानि0 1206 हरिओम
4- कानि0 1295 मोहित
5. कानि0 725 विक्रम
6- कानि0 535 रमेश राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *