हरीद्वार
दिनांक 10.3.2023 को कोतवाली गंगनहर पर बुलेट चोरी व दिनांक 07.5.2023 को स्कूटी चोरी संबंधी मुकदमा दर्ज कराया गया था।
जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा लाठर देवा तिराहा से 02 अभियुक्तों अनमोल व प्रथम को चोरी की स्कूटी के साथ दबोचा गया। अभियुक्तों की निशांदेही पर पूर्व में चोरी बुलेट भी बरामद की गई।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
*1*- अनमोल पुत्र सुरेंद्र निवासी सेक्टर सी रोड गणेशपुर रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार
*2*- प्रथम पुत्र हरिओम निवासी मेहताब कॉलोनी हकीकत नगर थाना सदर जिला सहारनपुर हाल निवासी गणपति विहार गणेशपुर रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार
*बरामदगी*
1- बुलेट मोटरसाइकिल
2- स्कूटी
*पुलिस टीम*
1- व0 उ0 नि0 मनोज शर्मा
2- उ0 नि0 विपिन कुमार
3- उ0 नि0 नवीन कुमार
4- का0 सतपाल
5- का0 सुभाष