हरीद्वार
दिनांक 27.4.23 को वादी दीपक कुमार द्वारा पुलिस को 112 के माध्यम से सूचना दी गई की वह अपने घर रतनपुरी मुजफ्फरनगर से गैस प्लांट थाना रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत स्थित फैक्ट्री में काम पर जा रहा था कि एक व्यक्ति द्वारा कलियर नहर पटरी कलियर क्षेत्र में उसकी कार को रुका कर लिफ्ट ली गई एवं आगे जाकर तमंचे के बल पर उसका मोबाइल, ₹10000 एवं लैपटॉप छीन कर पीछे से आई पल्सर गाड़ी पर अपने दो अन्य साथियों के साथ बैठकर फरार हो गए l
घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम के द्वारा मौके पर जाकर पूछताछ एवं गहनता से छानबीन की गई तो सूचनाकर्ता दीपक के तथ्यों में विरोधाभास देखने को मिला। जिस कारण सूचनाकर्ता दीपक के मोबाइल नंबर की डिटेल्स एवं आने जाने के मार्ग के सीसीटीवी फुटेज का गहनता से अवलोकन किया गया। जांच से तथ्य सामने आए की 1 दिन पहले वादी अपने किसी निजी कार्य से देहरादून गया था जहां पर उसका सामान गुम हो गया।
दीपक द्वारा अपने घर वालों के डर के कारण एवं कंपनी का महत्वपूर्ण डांटा लैपटॉप में होने के कारण बचाव मे लूट की झूठी सूचना कलियर पुलिस को दी गई।
लूट की झूठी सूचना दिए जाने के कारण सूचनाकर्ता दीपक पर रू 5000 /का जुर्माना पुलिस एक्ट लगाते हुए आवश्यक कार्रवाई की गई l
*पुलिस टीम*
1-थानाध्यक्ष जहांगीर अली
2 -हेड कांस्टेबल भीम 3-कांस्टेबल जितेंद्र कुमार